बिलासपुर

देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने कांवरियों नें की 15 किलोमीटर की पदयात्रा।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोटमी/पेंड्रा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में संयुक्त रूप से कांवरियों के दल जिसमें बालिका एवं महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थित थी साथ पुरुषों के द्वारा भी पवित्र पावन श्रावण मास के अवसर पर ‘स्वामी कृष्णप्रापन्नाचार्य” जी के मार्गदर्शन में सोनकुंड से निकली भव्य कावड़ यात्रा (सोनमुड़ा – बसंतपुर – अमरपुर – पेंड्रा) जो पांच शिवालियो में सोनकुंड के जल से जलाभिषेक कर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की सुख,शांति, समृद्धि की भगवान श्री भोलेनाथ जी से आराधना की,
यात्रा में सहयोगी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं और बजरंग दल ने कांवरिया दल का जगह जगह भव्य स्वागत कर पूरी यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन को सहयोग किया। जिसमे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से भारी संख्या में शिवभक्तो ने कावड़िया पदयात्रा में शमिल होकर भारी संख्या में कांवड़ियों ने पदयात्रा किया और सभी शिवालयों में कावड़िया पदयात्रियों ने जलाभिषेक किया गया।

इस कावड़िया पदयात्रा को सफल बनाने में प्रमुख सहयोगी प्रिया द्विवेदी, संतोषी साहू ,सुधा पटेल, अंजना पटेल, नीतू गुप्ता, वर्षा गुप्ता, मीनू पांडे ,वैशाली पांडे ,कशिश केसरी ,डिंपी गुप्ता ,प्रीति केवट ,वंदना पांडे, विमल मिश्रा ,नत्थू प्रसाद गुप्ता, सागर पटेल, प्रकाश साहू, बाबूलाल गुप्ता अमन गुप्ता ,भूपेंद्र चौधरी, देवांश तिवारी, सनीपटेल, अंकित साहू ,हर्ष पटेल, दक्ष यादव, सुजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button