क्यों हैं ठेकेदार पर “मेहरबान” क्रेडा विभाग के कार्यपालन अभियंता…!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ‘क्रेडा’ में निविदा की तय शर्तों पर जिन ठेकेदारों को समय पर काम पूरा नहीं करने पर जुर्माना लगाकर ब्लैक लिस्टेड करनी थी। उन्ही को कार्य की तय कीमतों को रिवाइज कर काम कराया जा रहा है। करोड़ों के काम के लिए पीस वर्क में कार्यादेश जारी कर भ्रष्टाचार किया जा रहा।
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ‘क्रेडा’ के अधीन क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में ऊर्जा शिक्षा उद्यान बिलासपुर में करोड़ों रुपये स्वीकृत कर ऊर्जा शिक्षा उद्यान का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। करोड़ों रुपए के स्वीकृत इस कार्य के लिए ग्लोबल टेडर आमंत्रित किया गया था। निविदा खुलने के बाद काम के लिए एक ही कार्यादेश जारी होनी थी। वहीं हैरान करने वाला तथ्य यह है कि इस काम के लिए किस्तों में अब तक करीब 80 कार्या देश जारी किया गया हैं। ये सब कैसे हुआ इस पर बात करने से जिम्मेदार कतरा रहे हैं। इतना ही नहीं कार्यादेश जारी होने के बाद ठेकेदार ने तय समय पर कार्य को पूरा नहीं किया। इस पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना लगाना तो दूर, क्रेडा के अफसर इन पर इतने मेहरबान कि कार्यादेश में जारी कीमतों को रिवाइज कर बढ़ा दिया गया है। इस पर भी तड़का ये कि शासन के तय एस.ओ.आर. से ज्यादा कीमत स्वीकृत कर कार्यादेश जारी किया गया है। उसे फिर से रिवाइज कर बढ़ा दिया गया है। ऐसा एक या दो बार नहीं किया गया है। एक ऐसे ही मामले का खुलासा हम करने जा रहे हैं।
आज का खुलासा…
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा क्षेत्रीय कार्यालय ऊर्जा शिक्षा उद्यान बिलासपुर ने टेंडर क्रमांक 86373 के तहत OAT with screen room electrical work सिविल कार्य के लिए 08 सितम्बर 2022 को मेसर्स वन्या लैंड स्केपिंग एवं हार्टीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एंड डिजाइन सेल (कंसोर्टियम ) रायपुर शाप नंबर 10 साव काम्पलेक्स गुरु नानक चौक एमजी रोड रायपुर को कार्यादेश जारी किया था। कार्यादेश (2647) के बाद ठेकेदार को इस काम को 07 अक्टूबर 2022 तक 30 दिन की अवधि में पूरा कर लेना था। लेकिन तय समय पर ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया। तय प्रक्रिया के हिसाब से तो क्रेडा के अफसरों को तय समय सीमा में काम पूरा नहीं करने पर ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार पेनाल्टी की कार्रवाई करनी थी। पर न जाने अफसर ठेकेदार पर इतने “मेहरबान” क्यों हो गए। कार्य पूरा करने के तय सीमा खत्म होने के 5 दिन बाद ठेकेदार 13 अक्टूबर 2023 को पत्र लिखकर विभाग को बताता है कि प्रस्तुत प्राक्लन में त्रुटिवश supplying of approved make windo type air conditioner unit as required 1.5 ton capacity 4500 kcal/hr (5star) अंकित हो गया है। इसके बाद ठेकेदार पर मेहरबान कार्यपालन अभियंता ने
28 नवम्बर 2022 को संशोधित कार्यादेश जारी कर
5 star एसी की रेंकिंग घटाकर थ्री स्टार कर देता है। वहीं एसी की रेंकिंग घटने के बाद कीमत 34293.80 से बढ़कर 35853.69 रुपए हो गया। एसी की रेंकिंग घटने के बाद कीमत भी घटनी थी जो 1559.89 रुपए बढ़ गई। कम रैंकिंग की एसी की कीमत का बढ़ जाना आश्चर्य जनक है। कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे उच्च अधिकारियों को मामले की सूक्ष्मता से जांच करनी चाहिए।
क्योंकि उपरोक्त कार्य राशि नियमानुसार पालन कराए जाने की स्वीकृति आदेश मुख्य अभियंता द्वारा जारी किया जाता है बावजूद इसके ये सब कैसे हुआ इसका जवाब तो अफसर ही दे सकते हैं।
बहरहाल ऊर्जा शिक्षा उद्यान बिलासपुर में हो रहे करोड़ों की लागत से जीर्णोद्धार कार्य में उद्धार किसका हो रहा है ये समझना होगा!
क्रमशः…