जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी का विस्तार,राकेश साहू बनाए गए ब्लाक अध्यक्ष।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। वरिष्ठ कांग्रेस जनो की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष दिलीप पाटिल व शहर अध्यक्ष महेत राम सिन्गरौल की सहमति से ब्लाक तीन के सरकंडा क्षेत्र से राकेश साहू को अध्यक्ष व रमेश वर्मा को
उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
चन्द्रमौली मंदिर के प्रांगण में पद ग्रहण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे कांग्रेस के ब्लाक तीन के अध्यक्ष विनोद साहू जी, युवा नेता विनय {पिन्कू}पांडे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरमेन्द्र शुक्ला जी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप पाटिल जी, शहर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेतराम सिंगरौल जी,डा रमेश गुप्ता, घनश्याम कश्यप जी, भरत जुरयानी जी ,राजेन्द्र वर्मा, रितेश साहू ,नन्द तिवारी जी, आकाश कुमार, राज कुमार यादवजी, अर्जुन अहिरवार जी वरिष्ठ कांग्रेस जनो ने अपने उद्बोधन मे समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा की जिस प्रकार झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का विस्तार कर जिला अध्यक्ष दिलीप पाटिल व शहर अध्यक्ष महेत राम सिन्गरौल के साथ सभी कार्य कर रहे हैं आप सभी साधुवाद के पात्र है।
जनता के दिलों में राज करनें वाले जन नेता व जिला अध्यक्ष दिलीप पाटिल ने उपस्थिति आम जनो को विश्वास दिलाया की शासन की योजना अनुसार हम झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगो को शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का प्रयास मेरे साथ नव नियुक्त पदाधिकारीयो द्वारा किया जाएगा तथा जहा, जहा पट्टे का सर्वे नहीं हुआ है वहाँ पट्टे का सर्वे कराया जायेगा।
दिलीप पाटिल ने वहा की जनता को विश्वास दिलाया की जिन लोगो के पट्टा का नविनीकरण सन 1984,1991,1998,2003,का नहीं हुआ है उनके सभी के पट्टे को नवीनीकरण की मांग सरकार से की जाएगी।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से
सीता कश्यप ,अनिल नेताम,शिवम सोनी, विरेंद्र ठाकुर , संतोष गुप्ता,अनिल यादव,राजा यादव,मनोहर, राहुल खैरवार राजू साहू राहुल नेताम,रामकुमार साहू,जलेश्वर रजक दीपक यादव, लालू यादव, चितरंजन राजपूत, घनश्याम कश्यप, दीपक वर्मा, पुष्पेंद्र नेताम, परदेसी साहू, खेमलाल वर्मा, सुरेंद्र केवट, आमजन और कांग्रेस जन मौजूद थे।