सावधान…”अरपा” का “श्राप” कहीं ध्वस्त ना कर दे भ्रष्टाचारियों के मंसूबे!

ख़बर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। नेता,अफसर और ठेकेदार मिलकर अरपा नदी पर दो बड़े बैराज बना रहे हैं वहीं छोटे छोटे कई स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। बड़े बैराज को प्रदेश के मुखिया का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। मीडिया शुरू से ही इस बैराज में हो रहे भ्र्ष्टाचार के मुद्दे को लेकर आवाज उठा रही है ऐसे में बिलासपुर की भोलीभाली जनता सोचने को मजबूर है कि इसे क्या मानें! भ्रस्टाचारियों के लिए अरपा का श्राप या भविष्य में अधिकारियों के लिए मुसीबतों का पहाड़!
फाइल फोटो
यकीन नहीं तो अरपा नदी पर जितनी भी जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित और निर्माणाधीन योजनाएं हैं उन्हें और उस पर भ्र्ष्टाचार करनें वाले अधिकारियों और ठेकेदारों किए गए कार्यों के अंजाम को देख लें।
फाइल फोटो
अरपा की गोद में सिर्फ रिश्वतखोरी लालसा में बेजालाभ कमाने की दृष्टि से निर्माण कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ या तो एफआईआर दर्ज है या फिर दर्जनों जांच के मामले आज भी फाइलों लंबित हैं!
फाइल फोटो
अरपा की दुर्दशा पर लोग कहते नजर आते हैं कि बैराज से जुड़े अधिकारी,ठेकेदार और तथाकथित नेता समझ लें अभी तो मामला अरपा मैया की गोद से निकलकर मीडिया की सुर्खियों में है और जनता जनार्दन देख सुन और समझ रही है कहीं ऐसा ना हो कि अरपा मैय्या और लोगों की आहत जन भावनाएं ऐसा जलजला आए कि सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाएं।
फाइल फोटो
निःसंदेह बिलासपुर में बारिश रुक कर हो रही है अरपा नदी में कुछ बारिश और ज्यादा शहर का गंदा पानी बह रहा है अरपा में बाढ़ की खबर अभी सुर्खियों में नहीं है लेकिन बेहिसाब बारिश के बाद का हिसाब किताब अरपा के “श्राप” का मानक तय करेगा! और यह उन सभी भृष्ट लोगों को अपने काम करने के तौर तरीके बदलने के लिए एक चेतावनी होना चाहिए जिन्होंने अरपा की गोद में भृष्टाचार की नींव पर निर्माण का स्ट्रक्चर खड़ा कर रहे हैं।