बिलासपुर

बीस लाख सत्तर हजार रुपए से अधिक की वित्तीय अनियमितता… जिम्मेदार अधिकारी पर,अधिकारियों व कर्मचारियों को बचाने गंभीर आरोप!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के उपचार एवं उनको देने वाली सुविधाओं के लिए विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में दी गई राशि की उपयोगिता की जांच मिशन संचालक के निर्देश पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक एवं जिला स्वास्थ्य समिति के लिए नियुक्त कांकरेंट ऑडिटर द्वारा संयुक्त रूप से BMO एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा विभिन्न योजनाओं में किए गए खर्च दस्तावेजों के परीक्षण में वित्तीय नियमों की उपेक्षा कर विभिन्न योजनाओं में 2070564=00की उपयोगिता प्रदर्शित कर निम्न स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन के नाम पर किए गए भुगतान अवैध अनियमित पाया गया है,जो निम्नलिखित है।

(1) 5490=00 ब्लॉक लेखा प्रबंधक द्वारा नियमविरुध व्यक्तिगत खर्च।

(2) 10000=00 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के खाते में जमा न कर दुरुपयोग।

(3) 38950=00 जीवन दीप समिति की राशि अवैध कोटेशन के माध्यम से फर्जी खरीदी दिखा ,वित्तीय अनियमितता।

(4) 25000=00 आई. ई.सी.कॉर्नर मद में फर्जी बिल जमा कर वित्तीय अनियमितता।

(5) 90,000=00 प्रशासनिक व्यय मद में फर्जी देयक बिल प्रस्तुत कर वित्तीय अनियमितता।

(6) 105000=00।B.P.M.U.योजना के राशि का खर्च का समायोजन नही।

(7) 27400=00 ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक मद की राशि का बिल प्रस्तुत करने में असमर्थ।

(8) 50,000=00 जननी सुरक्षा योजना में किए गए खर्च में वित्तीय प्रक्रिया का पालन नही।

(9) 24000=00 HMIS ब्लॉक स्तरीय भंडार नियमों का पालन नही।

(10) 63250=00 HIMS प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय – नियम विरुद्ध ब्लॉक में खर्च फर्जी बिल प्रस्तुति।

(11) 10000=00 HIMS रिकरिंग – खर्च में नियमों का पालन नही।

(12) 20,000=00 ब्लॉक स्तरीय कार्य योजना -व्यय की नस्ती गायब।

(13) 40,000=00 NBCC स्थापना फर्जी देयक प्रस्तुत कर राशि में हर फेर।

(14) 833974=00 JSSK में फर्जी बिलों की प्रस्तुति।

(15) 245000=00 मोबिलिटी – श्री सांई कृपा ट्रेवल्स के नाम से फर्जी भुगतान।

(16) 482500=00 प्रशिक्षण कार्यक्रम – फर्जी बिल लगा कर भुगतान ।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा तत्कालीन खंड चिकित्साधिकारी मस्तूरी एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवं ब्लॉक लेखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जांच रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर को सौंपा जा चुका है। हमेशा की तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधीन जिला में बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पदस्थ प्रबंधक ब्लॉक में पदस्थ BPM एवं BAM को कार्यवाही से बचाने के उद्देश्य से दस्तावेज छुपा रहे है । उक्त आरोप छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा लगाया गया है।

अन्य कई राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता की गई है जिसकी जांच में मस्तूरी,कोटा,तखतपुर,बिल्हा में पदस्थ बीएमओ,बीपीएम,बीएएम दोषी पाए गए है ।उन्हे भी बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button