Uncategorizedबिलासपुर

पुलिस की नजर में चोरी छिपे किए जाने वाला काम अवैध… और डंके की चोट पर किए जाने वाला अवैध काम भी, वैध!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कहते हैं पुलिस की नजर में चोरी छिपे किए जाने वाला काम अवैध माना जाता है और डंके की चोट पर किए जाने वाला अवैध काम भी वैध!

इन दिनों शहर में नए एसपी साहब आए हैं अब उन्हें भी पुलिस की कार्यप्रणाली को समझना होगा,कि एक ओर पुलिस,गाँव गली में चोरी छिपे अवैध रूप से बेची जा रही शराब मुखबिर से मिली सूचना पर धड़ाधड़ करवाई कर रही है करना भी चाहिए लेकिन इसके उलट सरकारी शराब दुकानों से लगी अवैध चखना दुकानों को अनदेखा कर कोई कार्यवाई नहीं किया जाना सवाल खड़े करता है,दूसरी ओर चखना दुकान संचालक द्वारा साफ साफ चेतावनी का लिखा जाना कि बाहर से चखना लाना मना है, वर्ना चखना लाने पर 200 रुपये का जुर्माना इस बात की ओर इशारे करता है कि उनकी तूती बोलती है।

ऐसे में सवाल तो उठता है,कि क्या उन्हें नियमतः शासन द्वारा चखना सेंटर चलाने की अनुमति है!

क्या कानून के रखवालों की नजर में शराब दुकानों से लगे अवैध चखना सेंटर वैध हैं! यदि नहीं, तो उन पर कारवाई क्यों नहीं?

ऐसे में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button