बच्चों को नशे का सामान उपलब्ध कराने वाली महिला सामान सहित गिरफ्तार…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कहते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं उन्हीं में से कुछेक बच्चों में नशा करनें का चलन शहर में तेजी से बढ़ रहा है ज्यादातर थाना क्षेत्रों के गली मोहल्ले में बच्चों को नशा करते देखा जा सकता है छोटे बड़े बच्चे नशे के गिरफ्त में हैं। उन्हें नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले चंद ऐसे लोग हैं जो चोरी छिपे उन्हें नशे का सामान उपलब्ध करा रहे हैं ऐसे ही एक मामले में सरकंडा पुलिस नें एक महिला को गिरफ्तार किया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के आदेशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने अवैध रूप से बच्चों को नशे का सामान बिक्री करनें वाली एक महिला के विरुद्ध कार्यवाही की है.
पुलिस के अनुसार 34(2) आबकारी एक्ट के तहत एक आरोपी महिला नाम परवीन उर्फ पिंकी खान पिता स्वर्गीय शेरखान उम्र 43 साल साकिन मस्ताना मंदिर के सामने चांटीडीह से जब्ती कार्यवाही में 39 नग देसी प्लेन मदिरा और बोनफिक्स के प्रत्येक डिब्बे में 30ml का 25 ट्यूब अवैध बोर्नफिक्स
10 नग रुमाल बोनफिक्स लगा कर सूंघने के लिए कपड़ा जब्त किया है जिसकी कीमत
7420 रुपए आंकी गई है।
पुलिस का मानना है कि बोनफिक्स बिक्री के लिए महिला आरोपी आदतन हो गई थी जिसे कई बार हिदायत देने के बाद भी चोरी छिपे तरीके से नाबालिक बच्चों को नशा के लिए उपलब्ध कराई थीं. पुलिस टीम नें बोर्नफिक्स और अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथो पकडे जाने पर विधिवत कार्यवाही किया है.
जानकारों का मानना है कि शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्र में अमीर और गरीब तबके के बच्चे सूंघने वाले बोनफिक्स नशे के गिरफ्त में हैं चोरी छिपे नशा करते हैं, सवाल ये कि चंद रुपयों के लालच में इन बच्चों को नशे का सामान उपलब्ध करा नशे के गर्त में धकेलने वाले तमाम नशे के सौदागरों पर वैधानिक कार्यवाही कब होगी!