बीच सड़क पर,तलवार से केक काट, मना रहा था जन्मदिन…ना कानून का डर, ना कानून के रखवालों का,पुलिस नें बर्थडे बॉय को किया गिरफ्तार…भाग खड़े हुए दोस्त…!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। इन दिनों युवाओं में जन्मदिन मनाने का नया ट्रेंड सामने आ रहा है जो हैरान और परेशान कर देने वाला है। बर्थडे बॉय अपने दोस्तों के साथ बड़ी बड़ी गाड़ियों में आता है,सार्वजनिक रूप से बीच सड़क पर केक रखकर उसे रियल तलवार से काटता है फिर शराब की बोतलें खुलती हैं बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है गंदी गंदी गालियां बकी जाती है हुड़दंग किया जाता है। ऐसा लगता है कि उन्हें ना तो कानून का भय है ना कानून के रखवालों का। आसपास के लोग दहशत में कुछ नहीं कहते, पुलिस कम्प्लेन नहीं करते। हमारी युवा पीढ़ी किस दिशा में जा रही है।
मामला सिविल लाइन थाने का है जहां थाना प्रभारी को सूचना मिलती है कि अमेरि चौक के पास सड़क में जन्मदिन मनाया जा रहा है,सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ जाकर तलवार के साथ अनावेदको को थाना लाया गया अन्य उपस्थित युवक पुलिस को देखकर भाग गए बर्थडे बॉय व दो अन्य युवकों को थाना लाकर आर्म्स एक्ट की विधिवत कार्यवाही की गई एक तलवार जब्त किया गया।
पुलिस नें प्रेस विज्ञप्ति में अपील करते हुए लिखा कि कृपया सार्वजनिक रोड पर जन्मदिन ना मनाये, ना ही केक काटा जावे, पूर्व में भी समझाइस, हिदायत दिया गया है, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
माता पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को समझायें कि जन्मदिन घर पर मनाएं,सड़कों पर नहीं, शालीनता के साथ मनाएं उनके जन्मदिन मनाने से लोगों परेशानी ना हो।
युवाओं को भी समझना होगा कि उनके जन्मदिन सड़क पर मनाने और तलवार से केक काटे जाने पर पुलिसिया कार्यवाई होने पर उनके माता पिता और रिश्तेदारों को पुलिस थाने जाना पड़ सकता है जहाँ उन्हें आपकी करतूतों की वजह से शर्मिंदगी महसूस होगी। आप खबरों की सुर्खियों में होगे और लोग आप पर हसेंगे।
इसलिए ना ऐसा जन्मदिन मनाए ना ऐसे किसी दोस्त के जन्मदिन पार्टी पर शामिल हों।