बिलासपुर विधानसभा चुनाव में किसकी होगी जीत!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। विधानसभा इलेक्शन नजदीक है ऐसे में हर कोई सवाल, एक दूसरे से पूछता नजर आता है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बिलासपुर विधानसभा से चुनाव कौन जीतेगा? किसकी लहर है? दौड़ में कौन आगे है? जितने मुँह, उतनी बात।
ऐसे में राजनीति के धुरंधर कहते हैं जो पूरे पांच साल जीत या हार के बाद भी जमीन और जनता से जुड़ा होता है उन्हीं जनप्रतिनिधियों को जनता जनार्दन अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाते हैं,जो जमीन और जनता के दुःख सुख में उनके साथ खड़े होते उनके काम आते हैं और धीरे से जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ देते हैं वही जीतते हैं।
चुनाव मैनेजमेंट, महान खिलाड़ी,मायावी,दिग्गज नेता जैसे बड़े और वजनदार शब्द तब बौने और हल्के हो जाते जब जनता से जुड़ा जनप्रतिनिधि जीत हासिल कर विरोधी के मैनेजमेंट तिलस्म को तोड़ देता है फिर पराजित उम्मीदवार के हार समीक्षा हर जगह होती है।
हालांकि इस बार बिलासपुर विधानसभा चुनाव में टक्कर कांटे की बताई जा रही है लेकिन शहर में चुनावी हार के झटके के 5 साल बाद, भले ही राजनीतिक बिसात के मोहरे समीकरण बदलने का दांव पेंच खेलने आतुर हैं,और अफवाहों का बाजार बहुत गर्म है परंतु फिर भी जीत हासिल वही करेगा जिसे मतदाता अपना बहुमूल्य वोट देगा और मतदाता अपना वोट किसे देगा ये कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मतदाता जागरूक है वह अपना दुःख सुख का साथी जनप्रतिनिधि चुनना अच्छी तरह जानता है।