बिलासपुर

सिम्स अस्पताल में गरीब मरीजों के घुटने का, दूरबीन पद्धति द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। अब संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में भी अंचल के गरीब मरीजो का घुटने के जटिल चोटो का दूरबीन पद्धति (Arthroscopy) द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा दिये जाने लगा है।

सिम्स में पहली बार दूरबीन (Arthroscopy) द्वारा ACL ( एन्टीरियर क्रुशिएट लिगामेंट)
reconstruction ऑपरेशन प्रारंभ।

सिम्स चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग के चिकित्सकों ने दूरबीन (Arthroscopy) द्वारा एन्टीरियर क्रुशिएट लिगामेंट इन्जूरी का निःशुल्क सफल ऑपरेशन प्रारंभ
कर दिया है।

मरवाही निवासी ननकु दास 32 वर्ष को पिछले 06 माह से बाए घुटने में लगी
चोट के कारण घुटने में लचक और दर्द था, जिसके लिए वह सिम्स अस्पताल में परामर्श के
लिए आया तथा डॉक्टर द्वारा जाँच और घुटने की MRI कराने के बाद पता चला की उसके घुटने की डोरी (Anterior Cruciate Ligament) टूट गई है और गद्दी (लेटरल मेनिस्कस)
इन्जूरी भी है। उसको दूरबीन से (Arthroscopic ACL reconstruction) द्वारा आपरेशन की सलाह दी गई। मरीज की सहमति के बाद दिनांक 28.12.2022 को डॉ आर. के. दास, डॉ संजय घिल्ले, डॉ ए. आर. बेन, डॉ अविनाश के टीम द्वारा बॉए घुटने का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन निश्चेतना विभाग के टीम डॉ राकेश निगम (HOD), डॉ मिल्टन के सहयोग से किया गया।

ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल ठीक है। संपूर्ण इलाज
पूर्णतः निःशुल्क किया गया। इस हेतु अधिष्ठाता डॉ के.के. सहारे एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीरज शेडे का मार्गदर्शन पूर्ण संरक्षण एवं सहयोग प्राप्त हुआ। पहले इस आपरेशन के लिए मरीज को रायपुर भेजा जाता था। लेकिन अब सिम्स चिकित्सालय में ही घुटने की जटिल बीमारियों Sports Injury & Ligament Injury का निःशुल्क इलाज उपलब्ध हो गया है।

इससे पहले यह ऑपरेशन शहर के निजी चिकित्सालयो में 70-80 हजार के खर्च पर ही संभव था।
इस मरीज के अलावा हाल ही में दो और मरीजो का सफल आपरेशन दूरबीन
द्वारा Keyhole पद्धति से किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button