बिलासपुर

एसडीएम को लिखा एक पत्र… पीड़ित को कब मिलेगा न्याय!

श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय
बिलासपुर
जिला-बिलासपुर, (छ.ग.)
विषय
संवर्भसीमांकन व चिन्हांकन कराने बाबत।
1. ज्ञापन मांक क/तह / वाचक/2019, दिनांक 25.3.2019 ।
2. तहसीलादर बिलासपुर द्वारा काम रोकने आदेश क्रमांक/क/तह/वाचक-1/71 दिनांक 23-06-2020
3. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को मेरा आवेदन दिनांक 08-07-2020 1
4. तहसीलदार बिलासपुर द्वारा आदेश क्रमांक/ तह /वा-1/2020, दिनांक 21-10-2020 |
5. तहसीलदार बिलासपुर द्वारा स्मरण पत्र क्रमांक/ तह /वा-1/2020, दिनांक २6-12-2020 1
6. तहसीलदार बिलासपुर द्वारा स्मरण पत्र-2 क्रमांका / तह /वा/2021, दिनांक 08-01-20211
7. कलेक्टर महोदय को आवेदन दिनांक 03-07-2020

आदरणीय महोदय,
विषयांतर्गत अनुरोध है कि मौजा तिफरा प.ह.नं. 40, रा.नि.मं. बिलासपुर, तहसील बिलासपुर, जिला
बिलासपुर स्थित मेरी बयशुदा भूमि खसरा नं. 1286/3 रकबा 0.10 एकड़ (0.040 हे.) की भूमि का सीमांकन करने के लिए
25-03-2019 को सीमांकन के लिए तहसीलदार महोदय ने आदेशित किया था। मेरी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से
बाउंड्रीवाल का निर्माण करा लिया गया है। इसकी शिकायत बिलासपुर तहसीलदार महोदय से की जा चुकी है जिस पर
तहसीलदार द्वारा काम रोको आदेश दिनांक 23-6-2020 को जारी किया गया है, इसके बावजूद भी लोगों के द्वारा अवैध रुप
से कब्जा कर बाउंड्री का निर्माण कार्य कराया गया है। उक्त आवेदन के अनुवर्तन में तहसीलदार बिलासपुर के द्वारा संदर्भित
आदेश के द्वारा सुनवाई न कर पेशी दर पेशी दी जा रही है। लेकिन निराकरण अभी तक नहीं हुआ है।

महोदय ताराचंद सोनी व जगदीश सोनी का खसरा नं. 1286/1 रकबा 18 डिसमील में से 12 डिसमील भूमि
उद्योग विभाग द्वारा रोड बनाने में अधिग्रहण किया गया है परंतु त्रुटिवश खसरं में 4 डिसमीन अधिग्रहण करना दर्शाया गया है
जो कि त्रुटिपूर्ण है। जिसके कारण ताराचंद सोनी व जगदीश सोनी मेरी जमीन में बढ़ने की कोशिश की जा रही है जिसके
कारण मैं सीमांकन के लिए आवेदन किया था परतुं इनके दबाव में आकर जमीन का सीमांकन नहीं किया जा रहा है और मुझे
भी परेशान किया जा रहा। सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक द्वारा तीन बार मौके पर जाकर कोई न कोई बहाना बनाकर
टालमटोल किया गया। अंत में सीमांकन के नाम पर मुझसे 50 हजार रुपए की मांग की गई ।

मैंने 25 हजार रुपए 14-07-2021 को दे भी दिया लेकिन उसके बाद भी सीमांकन नहीं किया गया तथा पूर्व के सीमांकन को निरस्त करने की बात कहकर
प्रतिवेदन दे दिया गया है।

महोदय मुझसे आरआई संगीता सिन्हा व पटवारी अचला तम्बोली पटवारी कार्यालय में बुलाकर 25 हजार रुपए भी ले लिया गया और सीमांकन करने की बात कही गई। जब सीमांकन रिपोर्ट लेने तहसील पहुंचा तो पता चला मुझे ठगा गया है। रिपोर्ट में पूर्व की सीमांकन को निरस्त करने की बात कहकर प्रतिवेदन दे दिया गया जिसकी प्रति आपके
समक्ष प्रस्तुत है।

महोदय मुझे पिछले 3 वर्षों से भटकाया जा रहा है। मुझसे पैसे भी ले लिया गया और मेरी समस्या समाधान भी नहीं किया गया।

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि उक्त भूमि का सीमांकन अन्य राजस्व निरीक्षक व पटवारी से कराकर मेरी समस्या का निराकरण करने की कृपा करें।

महोदय से यह भी अनुरोध है कि राजस्व निरीक्षक संगीता सिन्हा और पटवारी
अचला तम्बोली पर कार्यवाही कर प्रार्थी के आवेदन को शीघ्र निराकरण करने की महती कृपा करेंगे।
सादर अनुरोध !
संलग्न :सीमांकन की छाया प्रति।
भवदीय
दिनांक २२-0१-२२
सुनील कुमार प्रसाद
माता चौरा, गली नंबर -5
कुदुदंड, बिलासपुर (छग)
मोबा. 97705-09168

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button