Uncategorizedबिलासपुर

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मनाया गया।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। दिनाँक 11/10/2022 को ” अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर बिलासपुर जिले के जिला,विकासखण्ड एवं समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिला स्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नूतन चौक, सरकण्डा में कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। “अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस” प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर वर्ष 2011 को प्रस्ताव पारित करके 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों की पहचान करना है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों को उजागर करना तथा उनकी आवश्यकताओं को पहचानना, बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, उनके मानवाधिकारों की पूर्ति में मदद करना है।

वर्ष 2022 के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम है- ‘अब हमारा समय है- हमारे अधिकार हमारा भविष्य’ (Our Time is now- our rights, our Future)
इन उद्देश्यों के जागरूकता के संबंध में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नूतन चौक सरकण्डा बिलासपुर के छात्राओं द्वारा चित्रकला, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता एवं नेत्र जाँच का आयोजन किया गया। विद्यालय के शैक्षिणिक, खेल, एवं अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली एवं कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गायत्री तिवारी, उप प्राचार्य- श्रीमती तृप्ति कोसरिया,शिक्षक-श्रीमती प्रियंबदा पांडेय, शिक्षक- श्रीमती लता पटेल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पियुली मजुमदार, डॉ टारजन आदिले शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ आकांक्षा झा चिकित्सा अधिकारी, पीसीपीएनडीटी सलाहकार डाॅ. वैशाली साहू, डाॅ. राजेश पटेल, डॉ हमित कुमार, श्री अमित स्काट,श्री राकेश अंगुरिया,एवं विद्यालय तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button