बिलासपुर

राह चलते नाबालिग छात्रा का हाथ पकड़ “मजनू” नें दिया शादी का प्रस्ताव…! जाने फिर क्या हुआ।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की खबरें लोगों को हैरान कर रही है हालांकि पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है बावजूद इसके असामाजिक तत्वों और मजनूओं द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना कम नहीं हो रही है। पालकों में ऐसी घटनाओं से चिंता बढ़ रही है।

एक ऐसा ही मामला तोरवा थाने अंतर्गत सामने आया है जिसमें आरोपी के द्वारा स्कूल जा रही एक नाबालिक लड़की को सरेआम रोककर तुमसे शादी करूंगा कहते हुए,हाथ बांह पकड़ कर बेइज्जत किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना तोरवा में उक्त अपराध को विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी घटना कारीत कर घटना दिनांक से फरार था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश कर संभावित निवास में दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है महिला एवं नाबालिक लड़की संबंधी अपराधों में तोरवा पुलिस की त्वरित कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख अजहर उर्फ अज्जू पिता स्वर्गीय शेख नवाब उम्र 26 वर्ष निवासी चूचूहिया पारा गणेश नगर सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
थाना तोरवा जिला बिलासपुर है।

पुलिस नें अपराध क्रमांक 432/2022
धारा 354 भा द वि 8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह उपनिरीक्षक अमृतलाल साहू आरक्षक 03 अशोक चंद्राकर 1152 ललन सिंह परिहार 299 साहेब अली का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

फिलहाल लोगों का ऐसा मानना है कि ग्रामीण एवं शहरी थाना क्षेत्रों में पुलिस को ऑपरेशन मजनू चलाए जाने की आवश्यकता है ताकि बेटियां की शिक्षा में मजनूओं की हरकतें बाधक ना बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button