Uncategorizedबिलासपुर

सद्भाव पत्रकार संघ नें दिवंगत पत्रकार साथी आलेख और राजा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सद्भाव पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकार अखिल वर्मा के भाई श्री आलेख वर्मा का आकस्मिक निधन और पत्रकार साथी राजा मनीष मनसागर जी का यूं छोड़ जाना सभी पत्रकार साथियों को स्तब्ध कर गया।

सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने सर्किट हाउस में शोक सभा आयोजित कर वरिष्ठ पत्रकार अखिल वर्मा के भाई आलेख वर्मा व राजा मनीष मनसागर क़ो भावभीनी श्रद्धांजलि
अर्पित की।
सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के संभागीय महा सचिव अखिल वर्मा के छोटे भाई आलेख वर्मा का बीते दिनों दुःखद निधन हो गया. इसी तरह पत्रकार मनीष मनसागर का भी आकस्मिक निधन की खबर आई। पत्रकारिता से जुड़े इन दोनों मृत आत्माओ याद करते हुए सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुंगेली नाका चौक स्थित सर्किट हॉउस में संघ पदाधिकारियों द्वारा शोक सभा रखी गई थी. जहां संघ क़े पदाधिकारियो ने बीजेपी के मीडिया प्रभारी के रूप में समर्पित होकर काम करने वाले दिवंगत आलेख वर्मा को याद करते कहा कि आलेख को मिडिया से खास लगाव था, वे हमेशा पत्रकारों से जुड़े रहते थे. मीडिया प्रभारी होने के नाते पार्टी की तमाम खबरों से वे पत्रकारों को अवगत कराते थे. उनके बड़े भाई अखिल वर्मा व छोटे भाई उपदेश वर्मा वरिष्ठ पत्रकार हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ पत्रकार जगत के लोगों को आलेख वर्मा के दुःखद निधन से गहरा दुख पहुंचा हैं. इसी तरह एक और दुःखद समाचार पत्रकार मनीष मनसागर की निधन ने पत्रकार जगत को झकझोर कर रख दिया है.

सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने विन्रम श्रद्धांजलि देते हुए दोनों मृत आत्माओ की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया.

शोकसभा में संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, मनीष शर्मा, पंकज खण्डेलवाल, विनय मिश्रा, सत्येंद्र वर्मा, अनिल श्रीवास, प्रकाश अग्रवाल, सुधीर तिवारी, उमाकांत मिश्रा, सुनील प्रसाद, सतीश प्रसाद, अनीश गंधर्व, समाजसेवी ध्रुव चंद्रा, वरिष्ठ पत्रकार साखन दरवे, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button