बिलासपुर
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत किया गया “राष्ट्रीय ध्वज” का निःशुल्क वितरण।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। माननीय प्रधानमंत्रीजी की 2 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनाने की अपील पर पंजाब नैशनल बैंक द्वारा मंडल प्रमुख श्री मिलिंद खानखोजे के नेतृत्व में बिलासपुर की सभी शाखाओं में 2 अगस्त से ही राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज कोनी शाखा में तिरंगा वितरित किया गया। बैंकर्स क्लब के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल ने बताया कि अपने तिरंगे की डिजाइन बनाने वाले श्री पिंगली वेंकैया जी का जन्म 2 अगस्त 1876 हुआ था। तिरंगे की डिजाइन बनाने वाले श्री पिंगली वेंकैयाजी को सम्मान देने हेतू ही 2 अगस्त से ही ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत हुई है।
आज के ध्वज वितरण कार्यक्रम में ललित अग्रवाल, सीमा गुप्ता, मनोज मिरी, जितेंद डड़सेना, झरना पोर्ते सहित बड़ी सँख्या में सम्मानित ग्राहक बंधु तथा आम जनता उपस्थित रही।