बिलासपुर

सीएमएचओ के दौरे से स्वास्थ्य केंद्रों में मचा हड़कंप… कई कर्मचारी मिले नदारद ! कारण बताओ नोटिस जारी।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 6 अगस्त 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सागर, बेलपान, जरौंधा,दैजा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर एवम सिटी डिस्पेंसरी सकरी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पाया गया कि सकरी सिटी डिस्पेंसरी में 5 स्टाफ के नाम उपस्थिति पंजी में दर्ज हैं लेकिन मौके में केवल दो ही स्टाफ उपस्थित पाए गए अनुपस्थित पाए गए स्टाफ के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर में उपस्थिति पंजी में 9 नाम दर्ज पाए गए किंतु मौके में केवल एक ही स्टाफ नर्स उपस्थित पाई गई। डॉक्टर, आरएमए सहित बाकी स्टाफ नदारद पाए गए।

बेलपान में चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए बाकी अन्य स्टाफ उपस्थित थे। बेलपान में टीकाकरण केंद्र का भ्रमण किया गया जिसमें 20 मरीजों को आज कोविड टीकाकरण किया जाना पाया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दईजा में सहायक ग्रेड 3 दो दिनों से अनुपस्थित पाए गए । कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। मौके पर सुपरवाइजर उपस्थित पाए गए । सेक्टर सुपरवाइजर को कहा गया कि एक-एक गांव को लक्ष्य बनाकर शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करावे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरौंधा में प्रसव रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें पाया गया है कि सभी गर्भवती माताओं का हिमोग्लोबिन परीक्षण का विवरण दर्ज नहीं है जिस पर लैब टेक्नीशियन को गर्भवती माताओं का आवश्यक लैब टेस्ट करने के निर्देश दिए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में फिजियोथैरेपिस्ट अनुपस्थित पाई गई।कोविड-टीका करण कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं कोल्डचेन कक्ष का भी निरीक्षण किया गया जिसमें 15 जगहों पर कोविड- वैक्सीन वितरित किया जाना पाया गया।

टीबी मरीजों के खखार जांच की जानकारी ली गई । जिसमें पाया गया कि वयस्क ओपीडी का लगभग 10% प्रतिमाह बलगम परीक्षण किया जाना होता है किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल 2 से 3% ही बलगम जांच होना किया जा रहा है। नए टीबी मरीजों की खोज अपेक्षाकृत कम की जा रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में प्रसव हेतु अतिशीघ्र ओटी प्रारंभ किए जाने के लिए लैब टेक्नीशियन को ओटी का कल्चर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निश्चिचेतना रोग विशेषज्ञ की पोस्टिंग होने के कारण वहां शीघ्र गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन प्रसव सुविधा प्रारंभ किया जाना है। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button