Uncategorizedबिलासपुर

हैरान परेशान बुजुर्ग किसान पहुँचा थाना! जाने क्या है पूरा मामला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/ धरती का सीना चीरकर यदि कोई फसल उगाता है तो वह किसान है और सरकार को किसी की सबसे ज्यादा चिंता है तो वह भी किसान ही है लेकिन किसी गरीब बुजुर्ग किसान के खेत में खड़ी फसल को हार्वेस्टर मशीन से काटकर आधी रात को चोरी कर लिया जाय तो उस किसान पर क्या गुजरती होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

मामला कोनी थाने का है जहां एक बुजुर्ग किसान ने आवेदन देकर अपनी पीड़ा को कुछ इस तरह से बताया है।

बंसीलाल पिता स्वर्गीय इतवारी जाति सूर्यवंशी ग्राम सेमरताल तहसील बिलासपुर का निवासी हूँ, मैंने आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व उदेयराम पिता कार्तिक सूर्यवंशी ग्राम जलसो निवासी जलसो तहसील बिलासपुर वाले से रकबा 80 डिसमिल जमीन खरीदा था। विश्वास और रिश्तेदारी के वजह से 10/- ₹ के स्टाम्प में दो गवाहों के सामने पूरी राशि 17000/- (सत्रह हजार) में उसे दे दिया गया था जो स्टाम्प में दर्ज है। क्योंकि रिश्तेदारी और विश्वास के कारण उदेयराम ने रजिस्ट्री बाद में कर दूंगा कहकर टालता रहा और जब जब हम रजिस्ट्री के लिए बोले तो वह आनाकानी करने लगा इस कारण सिविल कोर्ट में अर्जी लगा दिए जो आज तक विचाराधीन है।

जमीन दिनांक 14/06/1992 से आज तक हमारे कब्जे में है और खेती कर रहे हैं।

बजुर्ग किसान का कहना है कि पिछले दिन गुरुवार दिनांक 14/12/2023 को रात में हमारे धान की पूरी फसल को हार्वेस्टर मशीन से काट कर ट्रैक्टर में भरकर ले गए जिसकी जानकारी हमें दूसरे दिन शुक्रवार दिनांक 15/12/2023 को सुबह खेत पहुंचने पर हुआ।

किसान का कहना है कि पुलिस, फसल को काट कर ले जाने वाले के खिलाफ एवं हार्वेस्टर और ट्रैक्टर वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करे।

इस घटना को एक और एंगल से देखा जा रहा है कि जिस तरह से शहर और शहर से लगे जमीनों का कालोनाइजरों और जमीन दलालों के द्वारा बाहुबल के दम पर खरीद फहरोख्त किया जा रहा है दूसरी ओर अपने मंसूबों को साकार करने गरीबो को परेशान करके जबरदस्ती जमीन को बेचने मजबूर किया जा रहा है ।कही इससे जुड़ा यह भी हो सकता है।

बहरहाल गरीब बुजुर्ग किसान ने
अपनी शिकायत दर्ज करा दिया है वही कोई पुलिस ने हार्वेस्टर वालो को बुलाकर कार्यवाही करने का बुजुर्ग किसान को आश्वासन दिया है।

देखना होगा कि क्या ग़रीब किसान को पुलिस न्याय दिला पाती है या फिर किसान का भरोसा कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करता नजर आता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button