डेढ़ लाख लेने के बाद प्रोपर्टी डीलर कहता है ना तो जमीन दूंगा, ना पैसा,जो करना है कर ले!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सरकंडा थाना अंतर्गत जमीन से जुड़े बहुत से विवादस्पद धोखाधड़ी के मामले पेंडिंग हैं वही अब सरकंडा थाना क्षेत्र निवासी रामपूजन विश्वकर्मा नें एक लिखित शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सौपा है।
शिकायत पत्र में रामपूजन विश्वकर्मा का आरोप है कि गजानंद सोनी(प्रोपर्टी डीलर) नें उसे जमीन दिलाने के एवज में 5.11.2019 में एक इकरारनामा किया था जिसमें मुझसे सुखदेव पिता समेलाल निवासी खमतराई के आधिपत्य की भूमि जिसका पटवारी हल्का नम्बर 17 खसरा नम्बर 94/106 रकबा 1.29 एकड़ भूमि का सौदा तय किया अनुबंध के अनुसार कुल सौदा रकम 9 लाख रुपए में तय किया गया था। मैंने डेढ़ लाख रुपए नगद व बकाया रकम रजिस्ट्री के वक्त देने इकरार किया था।
इकरारनामा में दिए गए उक्त रकम को दिए तीन साल बीत गए बार बार बोलने के बाद गजानंद सोनी नें ना तो रजिस्ट्री करवाया, ना ही बयाना के रूप में अग्रिम दी गई राशि डेढ़ लाख रुपए वापस किया। अब कहता है कि ना तो जमीन दूंगा ना ही रकम वापस करूंगा, तुमको जो करना है कर लो।
फिलहाल प्रार्थी नें पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को इकरारनामा की छायाप्रति उपलब्ध कराते हुए गजानंद सोनी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर रकम दिलाने न्याय की गुहार लगाई है देखना होगा कि प्रार्थी की शिकायत को कितनी गंभीरता से लेते हुए जांच और पूछताछ होती है।