बिलासपुर
धान कोठी की दीवार गिरने से गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत…परिवार में पसरा मातम।

दीवाल गिरने से महिला की मौत।
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम मदनपुर निवासी श्रद्धा सूर्यवंशी पति बृजेश सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष की दीवार में दबने से मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार मृतिका अपने घर मे धान रखने की कोठी को तोड़ रही थी की अचानक महिला के ऊपर दीवार टूट कर गिर गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के द्वारा आनन फानन में घायल महिला को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पदस्त डॉ श्रीवास्तव ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
बतलाया जा रहा है कि मृत महिला प्रेग्नेंट थी साथ ही महिला की 2 छोटी छोटी बेटियां है। घटना के बाद परिजनों की रो रो कर बुरा हाल है।