प्रदेश का सर्वाधिक सक्रिय व पत्रकार हितैषी, सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की संभाग स्तरीय संयुक्त बैठक सम्पन्न…सर्वसम्मति से लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर- प्रदेश में सर्वाधिक सक्रिय सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की संभाग स्तरीय संयुक्त बैठक रविवार को सर्किट हाउस बिलासपुर सभा कक्ष में आयोजित की गई।
जिसमे जिला संभाग एवं प्रदेश के पदाधिकारी सम्लित हुए,और सर्व सम्मति से संगठन हित मे कई मत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा कर निर्णय लिए गए साथ ही बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर सभी जिला और ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान चलाने और स्वच्छ छवि के पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने बैठक का एजेंडा सभी के सामने रखा जिस पर सभी उपस्थित साथियों ने अपनी सहमति जताई।
प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के साथियों से आपसी भाईचारा और एकता बनाए रखने का संदेश दिया! उन्होंने कहा कि एकता होने से किसी भी संगठन में बड़ी से बड़ी समस्या का सामना आसानी से किया जा सकता है।
कोरबा के जिला उपाध्यक्ष कमल महंत के संवेदनशील मामले का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि पत्रकार एकजुटता की वजह से ही अनाधिकृत गिरफ्तारी करने वाले टीआई को पाली थाने से हटाया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी को हटाने की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में निलंबित किए जाने की मांग को लेकर संगठन के साथी कोरबा एसपी से मुलाकात करेंगे।
इस अवसर पर संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा को आईबीएन 24 चैनल द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
बैठक में प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा,संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभाग उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सभाग उपाध्यक्ष अखिल वर्मा, राजेन्द्र यादव, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष संभाग उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, जिला महासचिव अनिल श्रीवास ,आमिर खान, ललित गोपाल, अनिश गंधर्व, कोरबा जिला उपाध्यक्ष कमल महंत सहित पाली ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल,पोड़ी उपरोड़ा अध्यक्ष फिरत दास महंत,प्रमोद दीवान,प्रतीक मिश्रा, एवं अन्य प्रमुख पत्रकार पदाधिकारी साथी उपस्थित रहे।