बिलासपुर

विधान सभा बेलतरा के शासकीय हाई स्कूल लिम्हा में शाला प्रवेश उत्सव एवं अतिरिक्त कक्ष भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लीमहा के शासकीय हाई स्कूल प्रवेश उत्सव एवं अतिरिक्त कक्ष भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य माननीय सत्येंद्र कौशिक पूर्व सांसद प्रतिनिधि, कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर सिंह सोरठे सरपंच ग्राम पंचायत लिमहा, विशिष्ट अतिथि माननीय शीतल दास मानिकपुरी सदस्य खाद्य पोषण आहार छत्तीसगढ़ शासन, जीवन निर्मलकर महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग, चंदन सिंह सोरठे, पंच एवं कांग्रेस नेता, देव सिंह सोरठ, श्रीमान इसहाक कुजूर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल लिम्हा एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव एवं अतिरिक्त कक्ष भूमि पूजन कार्यक्रम सर्व प्रथम छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर पुस्तक एवं पुष्प गुच्छ देकर साला प्रवेश कराया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र कौशिक पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति सजग होकर आगे बढ़ने की ललक झलक ना चाहिए और अपनी उद्देश्यों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभी से तैयारी करने की सोच बने उन्होंने प्राचार्य व स्टॉप शिक्षकों से आगरा किया कि आपके अच्छे सोच से बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है उन्होंने कहा कि बच्चे आज हमारे भविष्य हैं आने वाले समय में छात्र-छात्राएं पढ़ लिख कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ कर देश और प्रदेश और क्षेत्र का मान बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं छोटी-छोटी समस्याओं को निराकरण के लिए हम सब समर्पित रूप से कार्य करते रहेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शीतल दास मानिकपुरी ने कहा कि वनांचल क्षेत्र में शासकीय हाई स्कूल लीमहा का रिजल्ट बहुत बेहतर है आने वाले समय में इस विद्यालय का नाम रोशन हो छात्र-छात्राएं अच्छे पढ़ाई कर अपने स्कूल के नाम रोशन करें अपने परिवार के नाम रोशन करें एवं अपने गुरुजन के मान सम्मान बढ़ाएं उन्होंने शिक्षा को प्रगति के लिए बेहतर आधार मानते हुए कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होते जा रहे हैं छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए आज से अपनी तैयारी शुरू करें कलेक्टर एसपी अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बन सकते हैं अगर लगन से पढ़ाई करते रहेंगे उन्होंने खेल, शिक्षा संस्कृति में छात्र छात्राओं के अग्रणी भूमिका भी होनी चाहिए शासकीय हाई स्कूल लिमहा समस्त स्टाफ के सभी शिक्षकों ने अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए पहचाने जा सकते हैं आने वाले समय में लीमहा हाई स्कूल का अग्रणी नाम हो ऐसा हम सोच रखते हैं ताकि क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामकुमार भोई अधिवक्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत लिम्हा हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस वर्ष बहुत बेहतर रिजल्ट लाया छात्र छात्राओं से और भी अपेक्षा है कि आने वाले सत्र में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करें ताकि स्कूल की नाम अपने पालक की नाम एवं स्वयं को शिक्षा के लिए आगे जाने की दिशा पर प्रयास हो उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं काफी मेहनत कर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे हैं उन्हें थोड़ा सा और मदद करने की जरूरत है कुछ सुविधाएं मिल जाए तो और बेहतर तरीका से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं बालिका को विशेष प्रोत्साहन सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे हैं उनका भी फायदा हमें उठाना चाहिए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जीवन निर्मलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस सत्र बहुत ही अच्छा अंक़ प्राप्त कर अपने साला को गौरवान्वित किया जा रहा है उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से छात्र छात्राओं को बताया कि किसी छात्र ने कहा एग्जामिनर से हमारी किस्मत आपके हाथ है, पास कर देते तो क्या बात है एग्जामिनर ने कहा सारी किताबे तो तेरे हाथ है पढ़ लेते तो क्या बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button