ठेकेदार को लाभ पहुंचाने और अधिकारी खुद लाखों कमाने…टेंडर की नियम शर्तों की लक्ष्मण रेखा लाँघ,कर रहे गड़बड़ घोटाला…करोडों का टेंडर 2 और 80 वर्क ऑर्डर का खेला…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ज्यादातर विभाग में भ्र्ष्टाचार के नए नए फंडे अपनाए जा रहे हैं,शासन स्तर पर करोड़ों का टेंडर जारी तो किया जाता फिर शुरू होता है भ्र्ष्टाचार का खेल, एक विभाग नें तो हद कर दी,जारी दो टेंडर की आड़ में एक दो नहीं पूरे 80 टुकड़ों में वर्क ऑर्डर जारी किया,फिर नियम शर्तों के विरुद्ध ठेकेदार को लाभ पहुंचाने संशोधन आदेश का खेल खेला जा रहा है। वर्क ऑर्डर में कार्य पूर्ण करनें संबधी जारी दिशा निर्देश के विपरीत आधे अधूरे काम के एवज में ठेकेदार को लाखों का रिवाइज्ड वर्क ऑर्डर जारी किया जा रहा है। किसी का ड्राईंग डिज़ाइन बदल दिया गया है तो कहीं संशोधन आदेश से टेंडर नम्बर ही गायब कर दिया गया है।
मजे की बात यह है कि टेंडर 2020 और 2021 में जारी किया गया है और वर्क ऑर्डर मिलने के बाद से ना तो काम पूरा हुआ है ना ही लागत सम्बधी को सूचना पटल ही कार्य स्थल पर लगाया गया है परंतु ठेकेदार को भुगतान जरूर किया जा रहा है। जाहिर है जब ठेकेदार को भुगतान होगा तो अधिकारियों के हिस्से में कमीशन तो आएगा।