बिलासपुर

पांच बरस पहले गुम हुई दुर्गा को आखिरकार पुलिस नें खोज निकाला…कहाँ थी दुर्गा! क्या है दुर्गा की कहानी!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। वैसे तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल खड़े करते रहते हैं बावजूद उसके पुलिस अपना काम करती रहती है। 5 साल देर से ही सही लेकिन थाना चकरभाठा पुलिस नें एक युवती की गुमसुदगी के एक केस को ना केवल हल किया बल्कि अपनी लाडली बेटी के मिलने की उम्मीद ही छोड़ चुके माता पिता को मिलवाया।

5 बरस पहले गुम हुई बेटी को वापस पाकर मां और पिता के आंख खुशी से भर गए तब घर वालों ने पुलिस को दिल से दुआएं दी।

मामला थाना चकरभाठा बिलासपुर का है आज से लगभग 5 साल पहले एक
गुम इंसान के नाम पर केस रजिस्टर्ड किया गया, जिसका क्रमांक 7/17 था।

रिपोर्ट के अनुसार पांच साल पहले दिनांक 31/01/2017 को ग्राम रहंगी निवासी दुर्गा साहू अपने माता पिता को घर पर बताया कि वह बैंक जा रही है लेकिन दुर्गा काफी समय बाद भी वापस घर नही आयी तो उसके परेशान पिता बंशीलाल नें थाना चकरभाठा आकर लड़की के गुमने की रिपोर्ट लिखवाया था।

माता पिता को उम्मीद थी कि उनकी बेटी एक दिन जरुर घर लौटेगी किंतु दिन महीने और साल बीतते गए ना बेटी लौटी ना उसकी कोई खबर मिली।

इन 5 सालों में कई थाना प्रभारी बदल गए लेकिन एक पिता नें उम्मीद नहीं छोड़ी। चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक नें मामले को गंभीरता से लेते हुए पतासाजी की तो पतासाजी के दौरान उन्हें अहम जानकारी मिली कि दुर्गा नें जांजगीर निवासी अपने प्रेमी ग्रंथ सहेष नामक युवक से बरगढ़ उड़ीसा जाकर मंदिर में विवाह कर लिया है और बरगढ़ उड़ीसा में ही अपने पति के साथ रहकर रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है।

तब चकरभाठा पुलिस द्वारा उड़ीसा जाकर पता किया गया और दुर्गा साहू को दस्तयाब किया गया है।

फिलहाल दुर्गा अपने पति के साथ खुश है और दोनो की एक संतान भी है, आज भी वह अपने पति के साथ हंसी खुशी से जीवन जीना चाहती है।

5 साल बाद दुर्गा की खबर पाकर दुर्गा के माता पिता के आंखों में खुशी के आँसू है।

उपरोक्त कार्यवही में थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आर. कमल कौशिक, आर. सतीश यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button