बिलासपुर

लाखों का पकड़ाया जुआ…जुआरी हुए गिरफ्तार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सामाजिक बुराई का खेल जुआ पर अंकुश लगाने में एक बार फिर चकरभाठा थाना पुलिस को सफलता मिली है।

थाना प्रभारी का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा खेलने खेलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

उन्हें सूचना मिली कि छतौना के रोड इंदु इमेंजीका चकरभाठा में कुछ लोग 52 पत्ती ताश से हारजीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर टीम बनाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया तथा थाना- चकरभाठा में 19/02/2022 अपराध क्रमांक 62/2022
धारा- 13 जुआ एक्ट,के तहत कार्यवाही की गई।

पकड़े गए आरोपियों में रवि सिंह ठाकुर पिता राजकुमार उम्र 40 वर्ष ग्राम तेलसरा चकरभाठा, सुखदेव पिता जीवन लाल उम्र 40 वर्ष ग्राम रहंगी चकरभाठा, राजू खान उर्फ पिता हाफिज उर्फ अब्दुल अहमद उम्र 43 वर्ष हाल मुकाम तिफरा स्थाई पता पनिकापारा सरगॉव बताया गया है।

पुलिस टीम नें इनसे नगद 1,23,680 (एक लाख तेईस हजार छह सौ अस्सी)रुपये व 52 पत्ती ताश, जब्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, आरक्षक आशीष वर्मा, सतीश भारद्वाज, त्रिलोक सिंह, अर्जुन जांगड़े का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button