बिलासपुर

भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिलाओं का गिरोह गिरफ्तार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।तीज त्योहारों पर उमड़ी भीड़ पर पुलिस की पैनी नजर होती है किंतु किसी के चेहरे को देखकर पुलिस भी नहीं पहचान सकती कि वह चोर है इसी बात का फायदा उठाने महिलाओं का चोर गिरोह सफल हो गया किन्तु पुलिस की ततपरता से आखिरकार महिला चोर गिरोह रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ।

मामला बिलासपुर के हृदय स्थल पर स्थापित थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर का है। एफआईआर में अपराध क्रमांक 143, 144/22 धारा 379,34 भा द वि के तहत दर्ज किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया श्रीमती ज्योति देवांगन एवं श्रीमती मंजू सिंह नें थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16/04/2022 को शाम करीब 7:00 बजे हटरी चौक जूना बिलासपुर के पास स्थित हनुमान मंदिर में जयंती के अवसर पर पूजा पाठ एवं दर्शन करने गई थी आसपास काफी भीड़ भाड़ लगा हुआ था भीड़ का लाभ उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके गले से लगभग 40 हजार रुपयों का मंगलसूत्र को चोरी कर लिया गया।

जिनकी रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिनसे निर्देश प्राप्त कर चोरी गए मंगलसूत्र के संबंध में मुखबिरों को तैनात किया गया।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 18/4/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ महिलाएं चोरी के मंगलसूत्र को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रही है।

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा टीम गठित किया गया।

टीम द्वारा 7 महिलाओं को घेराबंदी कर गोलबाजार एवम हटरी चौक से पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर चोरी किए मंगलसूत्र को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया एवं विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पकड़े गए नाम आरोपियों के नाम…

प्रकरण क्रमांक 1

1, लता धमड़े पति सिकंदर धमडे उम्र 35 साल दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी कोरबा

2, सोना धमदे पति किशन उमर 24 साल दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी कोरबा

3, रत्ना धमदे पति नरेंद्र उम्र 35 साल दादर खुर्द मानिकपुर चौकी कोरबा

4, सुनीता देडहे हे पति गोपी उम्र 35 साल सकरेली भाटा बंजारी मंदिर बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा

प्रकरण क्रमांक 2

1, हिना डेढ़े पति करण दउम्र 30 साल साकिब दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी जिला कोरबा

2, रीना देढ़े पति कपूर उम्र 40 साल साकिन दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी जिला कोरबा

3, अनार धमधे पति सीताराम उम्र 45 साल साकिन दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी जिला कोरबा

विशेष योगदान

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य उप निरीक्षक रविंद्र यादव , सुरेन्द्र तिवारी भानु पात्रे प्रधान आरक्षक संतोष केरकेट्टा,निर्मल सिंह आरक्षक गोकुल जांगड़े ,अजय शर्मा प्रेम सूर्यवंशी ,रंजीत खांडे ,कमलेश सूर्यवंशी इंद्रजीत पटेल, धरम,सुभाष मरावी ,महिला आरक्षक प्रियंका सिंह, सुनीता ,गीता दास सोनजीरा,आशा नेताम सूरज डेहरिया का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button