बिलासपुर

बिना नम्बर की एक्टिवा में नशे के अवैध कारोबार को अंजाम देता एक युवक गिरफ्तार…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।बिलासपुर शहर इन दिनों अवैध नशे की गिरफ्त में है हालांकि की पुलिस और मुखबिर की सजगता से छोटे मोटे अवैध नशे के कारोबारियों की गिरफ्तारी हो रही है किन्तु बड़े सरगनाओं की पकड़ नहीं होने से नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है।

आपको बता दें कि अफीम से ‘कोडीन‘ बनाया जाता है। एक बोतल कफ सीरप में 3 प्रतिशत तक कोडीन होता है। कोडीनयुक्त कफ सीरप एक-दो चम्मच पीने पर दवा की तरह काम करता है, पर पूरी बोतल गटकने पर शराब की तरह नशा होता है। विशेषकर टीवी, दमा जैसी बीमारियों से ग्रसित रोगियों को कोडीन वाले कफ सीरप दिए जाते हैं। लेकिन नशेबाज इसका इस्तेमाल दवा के बदले नशा करनें में करते हैं।

ऐसे ही एक मामले में थाना चकरभाठा पुलिस नें कार्यवाही करते हुए 30 नग कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बिना नंबर की एक्टिवा वाहन जिसकी कुल अनुमानित कीमती 45000 रुपये है जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम विजय ध्रुव
पिता मेघउ ध्रूव उम्र 42 वर्ष निवासी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा हाल मुकाम हिर्री माइंस थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर है। पुलिस रिकॉर्ड अनुसार दिनांक-17.04.2022
अपराध क्रमांक – 132/2022 धारा – 22 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति बिना नंबर की सफेद रंग की एक्टीवा मे हिर्री माइंस के पास रायपुर बिलासपुर रोड पर एक बैग मे कोडिन युक्त कफ सिरप बिक्री हेतु रखा है सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देश प्राप्त कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान हिर्री माइंस रायपुर बिलासपुर रोड के पास पहुचकर घेराबंदी कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पुछताछ करने पर उसने अपना नाम विजय ध्रुव पिता मेघउ ध्रूव उम्र 42 वर्ष निवासी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा का होना बताया तथा वर्तमान में हिर्री माइंस के पास रहना बताया। उसके पास बिना नंबर के एक्टिवा गाड़ी की डिक्की चेक करने पर 30 नग कोडिन युक्त कफ सिरफ मिला।

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 22 एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

कोडिन युक्त सिरप एवं एक्टिवा वाहन की कुल कीमती लगभग 45000 रुपये का होना पाया गया। वहीं गाड़ी मालिक, कोडीन के विक्रेता और खरीदने वालों का पता लगाया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा उप निरीक्षक मनोज नायक, सउनि विजय एक्का, प्र आ सिद्धार्थ, आर अर्जुन, नुरुल, आशीष की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button