12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन में बैठे छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के समर्थन में उतरा रेंजर एसोसिएशन।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारियों द्वारा अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी है हड़ताल के 12 वे दिन रेंजर एसोसिएशन नें अपना समर्थन वन कर्मचारी संघ को देते हुए आंदोलन स्थल में उनकी मांगों को जायज बतलाते हुए समर्थन किया।
वन कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी ने रेंजर एसोसिएशन के सभी कर्मचारी अधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान रामसुख नापित जिलाध्यक्ष प्रांतीय, उपाध्यक्ष जितेन साहू एव पूरे वन कर्मचारी संघ नें रेंजर एसोसिएशन का स्वागत किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आज से 5 दिन तक रेंजर एसोसिएशन पूरे छत्तीसगढ़ में काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे एवं पांचवे दिन तक यदि शासन वन कर्मचारी संघ की मांगों पर नहीं ध्यान देती है तो रेंजर एसोसिएशन अपना पूर्ण समर्थन देते हुए वन कर्मचारी संघ के पंडाल में आकर धरने पर शामिल होंगे। यह आश्वासन संभागीय अध्यक्ष निशृचल शुक्ला ने पंडाल में आ कर दिया।
ए एस के नाथ संभागीय, संरक्षक होरेशचंद्र शर्मा, बिलासपुर सुरेश विश्वकर्मा संभागीय सचिव, बिलासपुर वाय पी नादिय, आर एस जैन, अविनाश ईममनुवेल ,सेवाराम बैगा, प्रकाश कुजूर, एवं बिलासपुर जिले के समस्त रेंजर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
एसोसिएशन का समर्थन मिलने से वन कर्मचारी संघ के हौसले और बुलंद हो गए हैं अब वन कर्मचारी संघ आगे लड़ाई के मूड में है जिससे कोई निर्णय होकर रहेगा