Uncategorizedबिलासपुर
16 दिसंबर को बिलासपुर में 99 नए संक्रमित मरीज मिले
16 दिसंबर को बिलासपुर में 99 नए संक्रमित मरीज मिले
बिलासपुर। प्रदेश में बुधवार 16 दिसंबर को भी कोरोना संक्रमण से मिलने वाले मरीजों की संख्या में किसी प्रकार की विशेष कमी नहीं देखी गई। बिलासपुर में 99 नए संक्रमित मरीज मिले वही रायपुर में 266 राजनांदगांव में 122 भी जरा दुर्ग में भी 122 और कोरबा में 153 नए संक्रमित मरीज मिले। प्रदेश के अन्य जिलों में मिले संक्रमित मरीजों की संख्या जानने के लिए स्टेट कोविड-19 कंट्रोल सेंटर द्वारा जारी चार्ट का अवलोकन करें।
