जेल से छूटा सजायाफ्ता अपराधी…गांव में मचा रहा आतंक! पीड़ितों को पुलिसिया कार्यवाही का इंतजार!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रतनपुर।उधर हत्या के प्रयास का सजायाफ्ता अपराधी जेल से रिहा होकर गांव में दहशत फैला रहा इधर शिकायत करने थाने पहुंचे पीड़ितों से मनमर्जी आवेदन देने पर ही पावती देने अड़ा रहा. साथ में सिपाही भेजकर आवेदन टाइप कराने के बाद ही मन मर्जी टाइप कराए आवेदन पर पावती पीड़ितों को दी.
इन सब के बीच रतनपुर थाना पुलिस प्रशासन की कार्रवाई सिफर है. अब तक न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और ना हालात की जांच करने पुलिस गांव पहुंची है.
मिली जानकारी के मुताबिक रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरखुण्डी के पंच सरपंच पीड़ितों के साथ सोमवार को रतनपुर थाना पहुंचे थे. जहां आरोपी शनि नायक पिता हरिराम नायक के खिलाफ अलग अलग दिन घटित घटना पर अपराध दर्ज कराने दो आवेदन प्रस्तुत किया गया.
इस पर थाना परिसर में उपस्थित महिला अधिकारी ने दो अलग अलग आवेदन में एक ही व्यक्ति की दो अलग अलग घटना पर अपराध दर्ज करने की शिकायत लेने से इनकार कर दिया गया. काफी मिन्नत के बाद उन्होंने पीड़ितों के साथ एक सिपाही भेजकर मनमाफिक एक आवेदन तैयार कराया फिर उसकी कापी लेकर पीड़ितों को पावती दी।
क्या है शिकायतें
ग्राम खैरखुंडी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छग) निवासी 50 वर्षीय प्रार्थिया बिन्दु बाई पति लाला सूर्यवंशी के मुताबिक 27 मार्च की शाम 6 बज़े के आस-पार ग्राम खैरखुडी निवासी आरोपी शनि नायक पिता हरिराम नायक बेवजह चाकू पकड़ कर उसे जान से मारने के लिए उतारु हो गया। किसी तरह उसने घर के अंदर घुसकर अपनी जान को बचाई। उन्होंने अपनी जान माल का आरोपी शनि नायक से खतरा होना बताया है।
वहीं उसके घर के पास रहने वाले मनबोध नायक पिता नंदु नायक 40 वर्ष के घर के लोगों को भी आरोपी परेशान कर रहा है। 25 मार्च की सुबह11:30 बजे के आरा-पास मनबोध नायक की नाबालिग बेटी के साथ आपत्तिजनक अश्लील बातें कहीं फिर 28 मार्च की सुबह मनबोध नायक के साथ उलझकर गली-गलौच कर पथराव किया।
इस घटना से दहशत में आए ग्रामीण पंच सरपंच के साथ घटना पर अपराध दर्ज कराने रतनपुर थाना पहुंचे।
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी शनि नायक हत्या के प्रयास के अपराध में सजा काटकर जेल से रिहा हुआ है।
पत्नी भी अपराधी पति की हरकतों से है हलाकान
हत्या का प्रयास के अपराध में सजा काट कर जेल से रिहा हुए अपराधी शनि नायक की पत्नी कुमिता नायक भी उसकी अपराधिक कृत्यों से हलाकान है. प्रार्थिया 32 वर्षीय कुमिता नायक के मुताबिक उसका पति 4-5 महीना पहले सजा काटकर जेल से घर आया है. वह कोई काम धंधा नहीं करता है घर में खर्चा पानी भी नही देता है. एक बेटी के साथ रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती हूं। पति नशे का आदी है. नशे में आकर आए दिन मारपीट करता है. रविवार 27 मार्च को सुबह 7 बजे मेरे चाचा ससूर चैतराम. नायक पिता स्व. लाल सिंह 68 वर्ष तालाब नहाने गए थे, उन्हें तालाब में धमकी दी कि तुमको बेल्ट से मारुंगा. धमकी दी कि किसी को नहीं छोड़ूंगा, सब को एक एक कर जान से मार दुंगा। उसकी धमकी से परिजन भी काफी डरे हुए है. उन्होंने आशंका जताई है कि कभी भी आरोपी अप्रिय घटना कर सकता है। उन्होंने पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने और जान माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है.
पुलिस ने दो अलग अलग घटना का अलग अलग आवेदन लेने से किया इनकार
ग्राम पंचायत खैरखुण्डी के पंच-सरपंच के साथ पीड़ित अपने साथ हुई घटनाओं पर अपराध दर्ज कराने सोमवार की दोपहर रतनपुर थाना पहुंचे थे. जहां आरोपी शनि नायक की पत्नी कुमिता नायक और बिन्दु वाई पति लाला सर्यवशी व मनबोध नायक ने अलग अलग दिन घटित घटना पर अपराध दर्ज कराने दो अलग अलग आवेदन प्रस्तुत किया. इस पर थाना परिसर में उपस्थित महिला अधिकारी ने दो अलग अलग आवेदन में एक ही व्यक्ति की दो अलग अलग घटना पर अपराध दर्ज करने की शिकायत लेने से इनकार कर दिया गया. काफी मिन्नत के बाद उन्होंने पीड़ितों के साथ सिपाही भेजकर मनमाफिक एक आवेदन तैयार कराया फिर उसकी कापी लेकर पीड़ितों को पावती दी।
फिलहाल देखना होगा कि समाज में कानून व्यवस्था,जान माल की सुरक्षा और शांति एवं अमन चैन बनाए रखनें का दावा करनें वाली पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है।