बिलासपुर

लीज एरिया से परे रेत का अवैध खनन…महिला सरपंच का कलेक्टर को पत्र,रेत ठेकेदार के गुर्गे देते हैं जान से मारने की धमकी…सीएम के आदेश के बाद अवैध रेत का खुलेआम गोरखधंधा!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में रेत की अवैध खुदाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कहा था कि जिस जिले में भी रेत की अवैध खुदाई का मामला पाया जाएगा इसके लिए वहां के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पूरी तरह जिम्मेदार रहेंगे।

लेकिन अफसोस की बात यह है कि बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त फरमान के बावजूद रेत की अवैध खुदाई और परिवहन तथा धंधे वाली का खेल कभी बंद नहीं हुआ है। यहां हालत यह है कि रेत ठेकेदारों ने अपने कर्मचारियों के नाम पर प्रदेश के बाहर (इलाहाबाद और बनारस ) के गुंडों मवालियों को तैनात कर रखा है। जो जान लेने की धमकी चमकी के साथ खुलेआम रेत की अवैध खुदाई कर रहे हैं।

बिलासपुर के खनिज अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी रेत ठेकेदार और उसके कारिंदे की अवैध हरकतों को अधिक तवज्जो दी जा रही है तभी तो घुट्कु रेत के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अपने लीज एरिया से बाहर आसपास के पांच छह गांवों में जबरिया पोकलेन के जरिए बड़े पैमाने पर रेत की अवैध खुदाई की जा रही है।

इस बात का जीता जागता उदाहरण है ग्राम कछार की महिला सरपंच त्रिवेणी मरकाम जिन्होंने घुटकू के रेत ठेकेदार के कारिंदे की मनमानी से परेशान और भयभीत होकर कलेक्टर बिलासपुर को पत्र भेजा है।

इस पत्र में घुट्कु के रेत ठेकेदार और उसके कर्मचारियों द्वारा की जा रही धमकी चमकी तथा रेत की जबरिया अवैध खुदाई के बारे में साफ-साफ बातें लिखी गई हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इसके बाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग पूरी शिद्दत के साथ कार्रवाई करेगा और बिलासपुर के कछार, निरतू, लोफन्दी में चल रही रेत की अवैध खुदाई पर विराम लगाएगा। और बीते दिनों की तरह अगर, अभी भी ऐसा नहीं होता है तो यही माना जाएगा कि बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेश के परिपालन में पूरी तरह हिला वाला किया जा रहा है। अब इसमें कौन कौन दोषी है… किन किनकी मिलीभगत से यह सारा हो रहा है। इसकी पतासाजी करने का काम जिला प्रशासन का है।

हम तो बस उम्मीद ही कर सकते हैं कि ग्राम कछार और इसी तरह निरतू सेदरी आदि में चल रही रेत की अवैध खुदाई को बंद करने में समूचा प्रशासन ठोस और सक्रिय पहल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button