पुरानी रंजिश…जान लेने की नियत से…मार दिया चाकू…फिर हो गए फरार!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पुरानी रंजिश के चलते थाना तोरवा क्षेत्र में रेल्वे स्टेशन के गेट नंबर 04 पर एक आटो चालक को चाकू मारने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से 12 घंटे के भीतर 307 के दोनो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गए तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं बुलेट वाहन कमांक सीजी 10 ए. यू 6878 सिल्वर रंग का
जप्त किया गया। घटना कल रात की बतलाया जा रहा है।
घटना का विवरण इस प्रकार से है कि थाना तोरवा क्षेत्र बिलासपुर रेल्वे स्टेशन के
गेट नंबर 04 में एक आटो चालक जिसका नाम लक्की जेठानी है को सावन साव उर्फ पोल्टूस एवं उसके साथी कुन्दन केशकर के द्वारा दिनांक 19.02.2022 की रात्रि 08.28 बजे पुरानी रंजीश को लेकर अश्लील गाली गलौच किया गया और फिर आज तुझे जान से ही खत्म कर देंगे बोलते हुए
अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने के नियत से चाकू मार कर गंभीर चोट पहुंचाया।
ऐसा रिपोर्ट पीड़ित पक्ष द्वारा थाना में दर्ज की गई थी रिपोर्ट के तुरंत बाद थाना – तोरवा पुलिस नें दर्ज अप०क0-65/ 2022
जिला- बिलासपुर (छ0ग0)
धारा -294,506,307.34 भा द वि
नाम के आरोपी -01. सावन साव उर्फ पोल्टूस पिता गणेश साव उम्र 28 साल साकिन नयापारा
गणेश नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग.
02. कुन्दन केशकर पिता बलदेव केशकर उम्र 27 साल साकिन गणश नगर की
संक्षिप्त जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी
गई, वरिष्ठ अधिकारियों को दी और प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना तोरवा
स्टाफ के साथ घटना स्थल रवाना हुए। घेराबंदी की कार्यवाही करते हुए आरोपी गण को मरीमाई मंदिर रोड सिरगिट्टी में पकडा गया। आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं दोपहिया वाहन बुलेट कमांक सीजी 10 ए.यू. 6878 सिल्वर रंग को जप्त किया गया है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी बाद चलानी कार्यवाही जारी है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार सउनि राकेश कुमार
टाण्डे, प्रधान आरक्षक 591 किशन लाल नवरंग आरक्षक 33 गोविद शर्मा, संजीव जागड की विशेष भूमिका रही है।