खनिज अधिकारियों पर ग्रामीणों का आरोप…रेत माफियाओं को दे रहे संरक्षण!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। हाल ही में मुख्यमंत्री और सचिव द्वारा जारी निर्देश के बाद भी खनिज विभाग और उसके जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करनें की बजाय अपने पद का दुरपयोग करते हुए अपनी मनमानी करने पर आमादा हैं। उन्हें मुख्यमंत्री और सचिव द्वारा जारी निर्देश का पालन करनें में कोई इंटरेस्ट नहीं।
ऐसा हम नहीं,बेपरवाह और लापरवाह अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए ग्रामीणों नें कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर अधिकारियों की शिकायत करते हुए बताया है कि एक मामले को रेत माफियाओं को संरक्षण देने का काम खनिज अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है मामले में कार्यवाही किए जाने की बजाय जानबूझकर टालमटोल किए जाने की जानकारी कलेक्टर से साझा की है इतना ही नहीं उन्होंने इस बात की शिकायत उच्चतम पद पर बैठे पदाधिकारियों से भी की है। आखिर क्या है मामला, क्यों खनिज अधिकारी अपने कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों के निशाने पर हैं!
शीघ्र करेंगे मामले का सनसनीखेज खुलासा। पढ़ते रहिए खासखबर छत्तीसगढ़।