करगीरोड कोटा में ट्रेन स्टॉपेज को लेकर आंदोलन की शुरुआत…आमरण अनशन में बैठा युवक…नागरिकों का खुला समर्थन…सांसद और विधायक के आश्वासन बाद भी नहीं रुक रही ट्रेन।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। इसे कोटा का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि कोरोना कंट्रोल होने के बाद प्रशासन ने शराब दुकान, शादी विवाह भवन, चुनाव जैसे कार्यों की इजाजत तो कुछ नियम शर्तों के साथ दे दी और एक बार फिर जिंदगी पटरियों पर दौड़ने लगी किंतु कोटा रेलवे स्टेशन में ट्रेन नहीं रुकने से यहां के हजारों लोगों की जिंदगी बेपटरी हो गई है। ट्रेन का स्टापेज के लिए लोगों को अब अंतिम हथियार आमरण अनशन का सहारा लेना पड़ रहा है।
कोरोना कंट्रोल के बाद से देश सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से अनलॉक हो रहा है लेकिन करगी रोड में ट्रेन का स्टॉपेज आज तक नही हो पाया है जो गाड़ियां पहले रुकती थी उनका स्टॉपेज आज तक शुरू नही किया गया है जिससे इस क्षेत्र के लोंगों को आने जाने में ट्रेन पकड़ने के लिए बिलासपुर जाना पड़ता है। जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।
विगत दिनों ट्रेन के स्टापेज की मांग को लेकर नागरिकों को समर्थन देने विधायक एवम सांसद महोदय नें भी आश्वासन दिया था कि हम ऊपर बात करेंगे, परंतु आज तक कुछ हुआ नही। अब मजबूरन नागरिकों ने अमरण अनशन का रास्ता अपनाया।
अनशन के प्रथम दिन राहुल गुप्ता नामक युवक अमरण अनशन पर कोटा स्टेशन के बाहर बैठा है। नगर सभी लोग बड़ी संख्या में आमरण अनशन स्थल पर समर्थन में पहुँच रहे है।
राहुल ने बताया कि जब तक ट्रेन स्टॉपेज की सरकार घोषणा नही करती तब तक अमरण अनशन चलता रहेगा।
दूसरी ओर विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल से और लोग भी आमरण अनशन मैं बैठ कर आंदोलन को समर्थन देने वाले है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कोटा एस डी एम को आमरण अनशन के संबंध में ज्ञापन दे दिया गया है परंतु अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा अनशन स्थल की जानकारी ली जा रही है।
कोटा नगर के लोगों ने ट्रेन स्टापेज के इस आंदोलन को अपना समर्थन देने हस्ताक्षर का अनोखा तरीका अपनाया है लोग एक सफेद शर्ट पर अपना हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दे रहे है। जो इस आंदोलन के संघर्ष की गवाह बनेगी।