बिलासपुर
रसूखदार का कुत्ता पहुँचा थाने… क्यों! जाने…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। दिन मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे सिविल लाइन थाने में ऊंची नश्ल के एक कुत्ते को लेकर कुछ बच्चे पहुंचे। पुलिस भी बच्चों के साथ कुत्ते को देखकर हैरान हो गई। मिडिया भी कुत्ते को थाने में आता देखकर खबर बनाने में जुट गई। सभी कुत्ते के थाने आने की वजह जानना चाहते थे।कुल मिलाकर बच्चों ने बताया कि यह कुत्ता आज कहीं से भटककर आ गया था हमनें उसे भोजन कराया है और इसके मालिक के संबंध में जानकारी नहीं होने की वजह से पुलिस के पास मदद के लिए आए हैं। ताकि पुलिस इसके मालिक को खोज कर कुत्ता उनके सुपर्द कर दे।
हालाकि पुलिस ने कुत्ते के मालिक के विषय में जानकारी प्राप्त करने की बात बच्चों से कही और उन्हें कुत्ते के साथ लौटा दिया।
देखना होगा कि बच्चों की जागरूकता कुत्ते को उसके मालिक से कब तक मिला पाती है।