Uncategorizedबिलासपुर

मुख्यमंत्री जी रेत चोरों से मिला हुआ है खनिज विभाग! खारुन नदी किनारे,रेत के अवैध भंडारण पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। खनिज विभाग के जिम्मेदार अफसर रेत चोरों को संरक्षण दे कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं।

शिकायत जांच निर्देश के बावजूद खनिज निरीक्षक रेत चोरों को रेत के अवैध भंडारण और राजस्व की बड़ी चोरी मामले में संरक्षण देते नजर आते हैं।

खासखबर खबर को प्राप्त दस्तावेज में ऐसा ही कुछ निकल कर सामने आया है कि खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी को उप संचालक खनिज प्रशासन दिनेश मिश्रा द्वारा एक आदेश दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को जारी कर निर्देश दिया गया था कि ग्राम पंचायत अकलतरी,लखराम, गढ़वट व कर्रा में खारुन नदी के किनारे किनारे पर बड़ी तादात में रेत का अवैध भंडारण शासकीय भूमि पर किया गया है शिकायत मिली है उल्लेखित तथ्यों की जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

किन्तु खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी नें 66 दिन बीत जाने के बाद भी कुम्भकर्णीय नींद में थे। उन्होंने मौके का मुआयना किया, ना ही जांच, ना ही अधिकारी के आदेश का पालन किया।

धन्य हैं उप संचालक खनिज प्रशासन दिनेश मिश्रा जिन्होंने 13 अक्टूबर 2021 को जारी किए गए पत्र के हवाले से खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी से कोई सवाल पूछा ना ही पत्र जारी किया। ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है।

मतलब खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी रेत भंडारण करनें वाले रेत चोरों को सीधे सीधे संरक्षण दे रहे हैं दूसरी ओर रेत का अवैध भंडारण कर राजस्व की बड़ी चोरी पकड़ने में खनिज विभाग के निरीक्षक हिलहवाला करते नजर आ रहे हैं। क्यों!

23 सितंबर 2021 को की गई लिखित शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही का नहीं किया जाना खनिज अधिकारियों से रेत चोरों की मिलीभगत को उजागर करता है।

आश्चर्य की बात यह है कि रेत का अवैध खनन व भंडारण जिन क्षेत्रों में जिन लोगों द्वारा किया जा रहा है वे लोग ना तो खनन पट्टाधारक हैं, ना उनके पास खनन अनुज्ञा पत्र है ना ही खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पास, बावजूद इसके बेख़ौफ़ अवैध खनन और परिवहन व भंडारण का किया जाना जिम्मेदार अधिकारी को सवालों के घेरे में ला खड़ा करता है।

बहरहाल ऐसे गंभीर हालत में जब जिले में खनिज कार्यालय जो जिला कलेक्टर के अधीन है जहां अनुभवी उप संचालक खनिज दिनेश मिश्रा हैं और सहयोगी सहायक खनिज अधिकारी अनिल साहू है ऐसे में खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी का इस अवैध भंडारण पर आदेश के बाद भी कार्यवाही में हिलहवाला किया जाना बहुत से सवालों को जन्म देता है जरूरत है ऐसे मामले में खनिज विभाग के प्रमुख सचिव संज्ञान में लेकर संचालक स्तर पर कार्यवाही करने का निर्देश जारी करें ताकि शासन को होने वाले राजस्व बड़े नुकसान से बचाया जा सके और खनिज के बड़े पैमाने पर हो रही खनिज चोरी,चोरों पर नकेल कसा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button