दिनदहाड़े गलत नीयत से घर घुस छेड़खानी करना पड़ा महंगा…जेल की कोठरी में कैद हुआ आरोपी।

खासखबर बिलासपुर छत्तीसगढ़। देश और प्रदेश में बलात्कार,चोरी, डकैती, लूट और छेड़खानी जैसे अपराध बढ़ रहे हैं पुलिस अपने तरीके से इस पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। ज्यादातर मामलों में साइबर सेल मददगार साबित हो रहा है।
दिनाँक 18/12/2021जिला बिलासपुर थाना सिरगिट्टी में अपराध क्रमांक 734/21 धारा 454, 354 भादवि का एक मामला दर्ज किया गया। साथ ही त्वरित पुलिसिया कार्यवाही के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम रवि ध्रुव पिता सुखऊ ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी हरदी कला टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का बताया गया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार पीड़िता नें दिनांक 17.12.2021 को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.12.21 के दोपहर 1:00 बजे करीब पीड़िता को घर में अकेली पाकर उसका पड़ोसी रवि ध्रुव पिता सुखऊ ध्रुव उम्र 30 वर्ष पीड़िता के घर में घुसकर हाथ बांह पकड़ कर बेइज्जत करने की नियत से अपनी ओर खींच कर शरीर को छूकर अश्लील हरकत करने की कोशिश की जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर अपराध क्रमांक 734/ 21 धारा 454, 354 भादवी कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार करने टीम भेजा गया।
आरोपी रवि ध्रुव जो घटना कारित कर भागने की फिराक में बस स्टैंड के पास छिपा हुआ था जिसे पतासाजी कर थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया।
आरोपी रवि ध्रुव को गिरफ्तार कर दिनांक 18.12.2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त करवाई में थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक 96, और आरक्षक की अहम भूमिका रही।