खाद्य निरीक्षक की दबंगई… साझेदार की लूटी कार और धमकाकर ले लिया 22 लाख रुपए का चेक! पीड़ित नें की एसपी से लिखित शिकायत।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक होटल संचालक को एक फूड इंस्पेक्टर,उसका भाई और अन्य लोगों द्वारा बंधक बनाकर धमकाने और भयादोहन कर उससे 22 लाख रुपए का चेक लेने व कार लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। होटल संचालक ने मामले की लिखित शिकायत एसपी कार्यालय बिलासपुर में की है।
दरअसल, शहर के विनोबा नगर निवासी रमित मिश्रा श्रीकांत वर्मा मार्ग में “पराठा हाउस” का संचालन करते हैं। पिछले वर्ष लॉकडाउन के कारण उन्हें पराठा हाउस चलाने में आर्थिक परेशानीका सामना करना पड़ रहा था। उसी बीच होटल संचालक का पूर्व परिचित अब्दुल गफ्फार से उनकी मुलाकात हुई और अब्दुल ने खाद्य विभाग में फूड इंपेक्टर के पद में पदस्थ शेख अब्दुल कादिर को अपना परिचित बताते हुए उसे पार्टनर बना कर पराठा हाउस का संचालन करने का प्रस्ताव रखा।
जिसमें फ़ूड इंस्पेक्टर अब्दुल कादिर ने पराठा हाउस में अपना पैसा लगाने और पराठा हाउस के संचालन में बराबर की साझेदारी पर सहमति जताई। इस दौरान पराठा हाउस के संचालन में अब्दुल कादिर ने भी लाभ कमाया।
लेकिन जब पिछले कुछ महीनों से पराठा हाउस के बिक्री में गिरावट आई तो, शेख अब्दुल कादिर अपनी भागीदारी खत्म करने रमित पर दबाव बनानें लगा है। और अपने साझेदारी में लगाए हुए पैसे वापस करनें की मांग करनें लगा।
पुलिस को शिकायत पत्र में रमित ने बताया है कि, बीते 1 सप्ताह से शेख अब्दुल कादिर खान और उसका भाई बादल खान उसे धमका कर अपनें साझेदारी की मूल रकम वापस लौटने का दबाव बना रहे हैं और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
रमित के अनुसार बीते मंगलवार को शेख अब्दुल कादिर और बादल खान ने अपने अन्य सात-आठ साथियों के साथ आए और उसको बंधक बना लिया और नजर बंद कर उसे धमकाते हुए कोरे स्टांप में दस्तखत करा लिया,फिर दबाव डालकर हस्ताक्षर युक्त 22 लाख रुपए का चेक ले लिया। इसके बाद अब्दुल कादिर और बादल खान उनका कार भी लूट कर ले गए हैं।
रमित ने उपरोक्त मामले में एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत करते हुए पुलिस से अपनें और अपने परिवार की सुरक्षा के साथ साथ निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।