बिलासपुर

विशेष पिछड़ी जाति बैगा और बिरहोर, पी एम जनमत आवास योजना से हो रहे लाभान्वित…264 आवास की स्वीकृति।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। जनपद कोटा के ग्राम उमरिया दादर मे पी एम जनमन आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) समुदाय (बैगा , बिरहोर) को आवास से लाभांवित् किया जा रहा है।

बता दें कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर आर.पी. चौहान नें बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायतों में पी एम जनमन आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) समुदाय (बैगा , बिरहोर) को आवास से लाभांवित् किया जा रहा है।

जिसके तारतम्य मे सुदूर ग्रामीण अंचल मे ग्राम उमरिया दादर के कोलियारी पारा निवासी श्रीमती सुकमोतीन बाई / सुंदर सिंह बिरहोर को आवास से लाभांवित किया गया।

पक्के आवास के सपने को अपने दृष्टि मे संजोये न जाने कितने वर्षो से स्वयम के पक्के आवास की चाह मे कच्चे दीवारो से युक्त खपरैल के घर जीवन बसर हो रहा था योजना से पंजीकरण होने के बाद त्वरित रूप से आवास निर्माण कराया।

साथ ही पक्के घर की खुशी को एक उत्सव के रूप मे मनाया। इसी प्रकार पूरे जनपद के 32 ग्रामो मे इन विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को पात्रता अनुसार पी एम जनमन आवास योजना ( ग्रामीण) से लाभांवित किया जा रहा है।

विदित हो वर्तमान मे कोटा जनपद 264 आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। निकट भविष्य मे पंजीकृत पात्र परिवारों को इस योजना से लाभांवित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button