बिलासपुर

बूढ़ा अमरनाथ साहसिक तीर्थ यात्रा से वापस लौटा 22 श्रद्धालुओं का दल… पेण्ड्रा रोड स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत…यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक, बल्कि साहस और भक्ति का अद्भुत उदाहरण भी।

बूढ़ा अमरनाथ साहसिक तीर्थ यात्रा 2025: पेंड्रारोड स्टेशन में भव्य स्वागत

22 श्रद्धालु हमारे जिले से बूढ़ा अमरनाथ साहसिक तीर्थ यात्रा 2025 में शामिल हुए।

यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि साहस और भक्ति का अद्भुत उदाहरण भी है।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/जीपीएम। आज पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। पुष्पवर्षा और जयकारों के बीच उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर, तिलक और चंदन लगाकर सम्मानित किया गया। इस स्वागत ने श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति को और प्रबल कर दिया।

यात्रा में उपस्थित बजरंगदल के नए प्रांत संयोजक शुभम नाग जी का भी अभिवादन किया गया और नए दायित्व की शुभकामनाएं भी दीं।

संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी, यशपाल साहू, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख, और अन्य प्रमुख यात्री उमेश पटेल, कैलाश सिन्हा, गजेंद्र जी, ज़िला संयोजक सागर पटेल,बृजेश सोनी जी,शिवम साहू,सौरभ गुप्ता,प्रहलाद साहू,अमन शुक्ला,हर्षित नामदेव,प्रकाश पटेल,सहित सभी यात्रियों का स्वागत किया गया।

स्वागत के क्रम में प्रमुख रूप से सरोज पवार,प्रकाश साहू , निखिल परिहार, प्रिया त्रिवेदी,विनय पांडेय, रूपेश साहू, मौसम ताम्रकार, संदीप सिंघई,विजय राठौर ,अनीता मांझी, रामेश्वरी धुर्वे, रुक्मणि तिवारी, शनि पटेल, और योगिता मांझी सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे। इन कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और उनकी भक्ति एवं साहस की सराहना की।

यात्रा की एक खास बात यह रही कि कुछ दिन पहले पहलगाम में हिंदुओं पर दुखद हमला हुआ था। इसके बावजूद, हमारे जिले के 22 श्रद्धालुओं ने पूरी सावधानी और भक्ति के साथ यात्रा पूरी की, और इस साहसिक यात्रा में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उनके उत्साह, साहस और आस्था ने सभी को प्रेरित किया।

इस प्रकार, बूढ़ा अमरनाथ साहसिक तीर्थ यात्रा 2025 न केवल धार्मिक भक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि श्रद्धालुओं के उत्साह, साहस और संगठन की भावना का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button