मोबाईल दुकान के कर्मचारी द्वारा गलती किए जाने पर, संचालक नें की लाखों रुपए की मांग, देने में असमर्थ कर्मचारी ने सूसाइड नोट लिख, मौत को लगाया गले। संचालक गिरफ्तार।

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाला मोबाईल दुकान संचालक आरोपी नरेंद्र मंगवानी पिता सनमुख दास मंगवानी उम्र 55 वर्ष साकिन मिनोचा कॉलोनी, विकास नगर, थाना सिविल लाइन.बिलासपुर गिरफ्तार।
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पुलिस जानकारी के अनुसार मृनेण्द तिवारी पिता रामावतार तिवारी 23 साल अशोक विहार सरकंडा बिलासपुर का निवासी था। जो ए पी कंम्यूनिकेशन नामक मोबाइल शॉप में काम करता था.उसने अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.
मर्ग सूचना पर टीम रवाना
इसकी मर्ग सूचना कल मोहल्ले व परिचितो ने थाना सरकंडा को दी. रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने तत्काल जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारिओ को दिया व गंभीरता से पंचनामा कार्यवाही करने का निर्देश पाकर सरकंडा थाना प्रभारी द्वारा उप नि एच आर.यदु व प्रधान आर विनोद यादव के साथ एक पुलिस टीम को तत्काल घटनास्थल भेजा।
मृतक के जेब से मिला सुसाइड नोट
जहां मृतक के शव का पंचनामा, तलाशी दौरान मृतक का मोबाइल व सुसाइड नोट उसके जेब से मिला. जिसे जप्त किया गया।
सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
सुसाइड नोट में मृतक ने कुछ गलती करने पर मोबाइल शॉप के संचालक द्वारा उससे लाखो रूपये की मांग को पूरी कर पाने में असमर्थ होने के कारण मृतक द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने के संबंध में लेख किया गया है.
पंचनामा के दौरान बयान से पुष्टि
जिसके बाद पंचनामा दौरान कुछ परिजनों के बयान में भी इसी तरह के तथ्य सामने आने पर सरकंडा पुलिस को प्रथम दृष्टया प्रकरण में मर्ग जाँच पर से मोबाईल दुकान सचालक नरेन्द मांगलानी के विरुद्ध आत्महत्या का दुस्प्रेरण का अपराध की पुष्टि होना पाकर अपराध पंजीबद्ध करते हुए तत्काल आरोपी नरेंद्र को हिरासत में ले लिया।
आरोपी गिरफ्तार
जिसकी विधिवत गिरफ़्तारी करके रिमांड के लिए माननीय. न्यायालय पेश किया।.