Uncategorizedबिलासपुर
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत मस्तूरी के “कोसमडीह” व तखतपुर के मुरु गांव में सड़क निर्माण हेतु भारत सरकार नें दी मंजूरी।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। जिले गुरुवार 18 नवम्बर को आयोजित ज़िला पंचायत सामान्य सभा की बैठक सहित
ज़िला पंचायत सामान्य सभा की पिछली कई बैठकों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क अंतर्गत मस्तूरी के कोसमडीह मार्ग और तखतपुर के मुरु से खरकेना मार्ग का मुद्दा सदस्यों द्वारा उठाया जाता रहा है।
फाइल फोटो
पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता वरुण राजपूत ने बैठक में बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में की गई कार्यवाही के आधार पर इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति के लिए मांग की गई थी, जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है। तखतपुर के मुरु खरकेना 3.95 km के लिए 254 लाख तथा मस्तूरी के
कोसमडीह-2.80km के लिए 116 लाख की स्वीकृति मिली है।