महिला उप डाकपाल नें ऐसा किया काम कि पोस्ट मास्टर जनरल नें किया सम्मानित। डाक कर्मचारियों में हर्ष।

उप डाकपाल श्रीमती सुनीता द्विवेदी ने पीएलआई बचत बैंक ब्यवसाय में सर्वाधिक डांक विभाग को ब्यवसाय लाभ अर्जित कर दिया…बिभाग से हुई सम्मानित…पाँच हजार रुपये के चेक के साथ पोस्टमास्टर जनरल ने सम्मानित करते हुए दिया प्रशस्ति पत्र।
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर जिले के करगीरोड कोटा में पदस्थ उप-डाकपाल श्रीमती सुनीता द्विवेदी ने डाक विभाग की महत्वपूर्ण योजना जैसे पीएलआई, डाक जीवन व्यवसाय, सुकन्या समृद्धि योजना में महिला संवर्ग से परिमंडल में सबसे अधिक व्यवसाय कर डाक विभाग को लाभ दिया है,उनके इस ईमानदारी,निष्ठा पूर्वक कार्य के लिए पोस्टमास्टर जनरल श्री रामचन्द्र जायभाये रायपुर छत्तीसगढ़ ने उन्हें सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है जो एक अधिकारी के लिए गर्व का विषय है और सहयोगियों के लिए, प्रेरणास्रोत।
संघर्षसील कर्मठ अपने कार्य के प्रति सजग रहने वाली श्रीमती सुनीता द्विवेदी तत्कालीन एमआई बिलासपुर के रूप में सहायक डाकपाल के पद पर 10/09/1997 को भर्ती हुई थी। आप स्नातक और एल.एल.बी. भी की है। आपने 09/02/2019 से 04/08/2021 तक मुख्य डाकघर बिलासपुर में एम आई ( मार्केटिंग एक्जक्यूटिव ) के पद पर अपनी सेवायें दी। अभी वर्तमान में 14/08/2021 से करगीरोड कोटा में उपडाकपाल के पद पर पदस्थ है और अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निभा रही है।
श्रीमती सुनीता द्विवेदी ने बिलासपुर में एमआई के पद पर कार्य करते हुए सन 2020- 21में पीएलआई बचत बैंक व्यवसाय विकास में सर्वाधिक व्यवसाय कर विभाग की आय बढ़ाने में अपना योगदान दिया।
इनके द्वारा समय समय पर ग्रामीण इलाकों, में कैम्प लगा कर लोगों को जागरूक कर व्यवसाय का प्रचार प्रसार किया व्यवसाय अर्जित कर विभाग को लाभान्वित किया। एम आई के पद पर कार्य करते हुए, डाक जीवन बीमा व्यवसाय, सुकन्या समृद्धि योजना में सराहनीय कार्य करते हुए विभाग को उल्लेखनीय योगदान दिया,और विभाग को सर्वाधिक व्यवसाय दिया।
विभाग ने इनकी ईमानदारी, पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करने की भावना को समझते हुए और महिला संवर्ग के परिमंडल में सर्वाधिक कार्य करने पर पोस्टमास्टर जनरल श्री रामचन्द्र जायभाये रायपुर छत्तीसगढ़ ने वर्ष 2020-21 का डांक सेवा पुरस्कार,और पाँच हजार का नगद चेक प्रदान कर इन्हें सम्मानित किया। यह डाक विभाग के कर्मचारी के लिए गौरव और सम्मान की बात है, और यह कोटा डाकघर के लिए भी सम्मान और गौरव की बात है कि कोटा में पदस्थ उप-डाकपाल श्रीमति सुनीता द्विवेदी सम्मानित हुई है।
कोटा पोस्टऑफिस के पी ए कपिल यादव और वरिष्ठ अभिकर्ता प्रशांत कुमार गुप्ता ने शाल, श्रीफल,पुष्पगुच्छ भेंट कर उप-डाकपाल श्रीमती सुनीता द्विवेदी जी का आत्मीय स्वागत करते हुए बधाई दी,और उनके इसी तरह प्रगति पथ पर बढ़ते रहने की कामना की।