शासन को करोड़ों का नुकसान…मीडिया के जगाने पर… कुभकर्णीय नींद से जागे खनिज अधिकारी… अवैध खनन एवं परिवहन रोकने, खोद दी सड़क! अब कर रहे निगरानी।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। इन दिनों बिलासपुर खनिज विभाग रेत के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने में नाकाम रहने की वजह से पिछले कुछ दिनों से खबरों में लगातार सुर्खियां बटोर रहा था।
जिम्मेदार अधिकारी रेत चोरों पर छुटपुट कार्यवाही कर सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुँचा रहे थे। किंतु मीडिया द्वारा रेत चोरों को संरक्षण देने और खनिज विभाग की बेहद लापरवाही पूर्ण रवैये की खबर से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा था।
विभाग की किरकिरी और उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद आखिरकार खनिज अधिकारी कुभकर्णीय नींद से जागे और जीवन दायनी अरपा से बड़े पैमाने पर हो रहे रेत के अवैध खनन एवं परिवहन रोकने नदी में स्थापित परिवहन मार्ग को खोद कर रेत चोरों द्वारा सरकारी खजाने को हानि पहुंचाने की मंशा पर पानी फेरते हुए शासन के निर्देश का पालन किया।
जानकारी के अनुसार अब खनिज अधिकारी के निर्देश पर अरपा नदी के उत्तखनन क्षेत्रों की निगरानी कराई जा रही है ताकि रेत चोर दुबारा सरकार को राजस्व की हानि ना पहुँचा सके।