Uncategorizedबिलासपुर
बिलासपुर जिले के थानों में पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरण और कार्यवाही…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पुलिस सही और गलत के चौराहे पर खड़ा एक ऐसा व्यक्ति है जिसका दायित्व सही की रक्षा करना और गलत को पकड़ना है। अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका में वह अपने आप में ही एक संरक्षक एक मार्गदर्शक, एक सामाजिक कार्यकर्ता तथा व्यवस्था एवं अधिकार का प्रतीक है। कानून तोड़ने पर इन पर भी वैधानिक कार्यवाही होती है। कानून सब के लिए बनाया गया है कानून से बड़ा या ऊपर कोई भी नहीं।
1 जनवरी 2019 से 15 जून 2021 तक जिला बिलासपुर के थानों में पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीकृत हुए हैं।
एक जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ 22 प्रकरणों में अलग अलग थानों में मामला दर्ज है और इन्हीं प्रकरणों में 21 मामले माननीय न्यायालय में लंबित हैं तथा 1 प्रकरण विवेचनाधीन है।