केंद्र सरकार के किसान विरोधी और छत्तीसगढ़ विरोधी रवैया के खिलाफ कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना…

केंद्र सरकार के किसान विरोधी और छत्तीसगढ़ विरोधी रवैया के खिलाफ कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना
जिला कलेक्टर के जरिए प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आज 6 अगस्त को नेहरू चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना के देकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा गया । शर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ,पहले 2500 रुपये समर्थन मूल्य का विरोध की , 60 लाख मैट्रिक टन चावल लेने की सहमति दी फिर मात्र 24 लाख मैट्रिक टन चावल केंद्रीय पूल में ली ,और अब किसानों की फसल उत्पादन को बाधित करने के लिए खाद नही दे रही है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की किसान हितैषी योजना चाहे ऋण माफी हो या एथेनॉल प्लांट हो केंद्र सरकार तिलमिला गई है इसलिए हर तरह से रोक लगाने पर आमादा है ,और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के साथ खड़े है ।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि भाजपा का इतिहास अंग्रेजो और पुंजीपतियो का रहा है। , भाजपा किसान,मजदूर की बात करती है पर काम उद्योगपतियो को लाभ पहुंचाने का करती है।यही कारण है कि आम जनता व गरीब वर्ग की आर्थिक स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है पर, उद्योगपतियो की सम्पत्ति बढ़ रही है।, किसान एक वर्ष से तीन काले कानूनों वापस करने की मांग कर रहे है पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उद्योगपति साथियों के भय से कानून वापस नही ले रहे है। प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि धरना का उद्देश्य नरेंद्र मोदी और भाजपा को बेनकाब करना है।
धरना प्रदर्शन को महापौर रामशरण यादव, पूर्वशहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, महेश दुबे,सन्दीप दुबे,शिवा मिश्रा,विनोद साहू,अरविंद शुक्ला, शैलेन्द्र जायसवाल,ब्रजेश साहू, तरु तिवारी,गणेश रजक,अखिलेश बाजपेयी, सीमा पांडेय,जहूर अली ने भी सम्बोधित किया।
छत्रदास ने कविता के माध्यम से मोदी सरकार का विरोध किया। मंच संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने और आभार ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन ने किया। धरने ,में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,,पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,पूर्व महापौर राजेश पांडेय,संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सभापति शेख नजीरुद्दीन,नरेंद्र बोलर, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,महेश दुबे,फिरोज कुरैशी, शिवा मिश्रा,ऋषि पांडेय,देवेंद्र सिंह,धर्मेश शर्मा,सुभाष ठाकुर,सीमा पांडेय, त्रिलोक श्रीवास,संदीप दुबे, चन्द्रप्रदीप बाजपेयी, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू,तैय्यब हुसैन सिद्धांशुमिश्रा, स्वप्निल शुक्ला, सुनील शुक्ला,,तरु तिवारी,एमआईसी सदस्य जुगल किशोर गोयल, अजय यादव,बजरंग बंजारे,परदेशी राज शैलेन्द्र जायसवाल,अब्दुल इब्राहिम,रामशंकर बघेल,सुरेश टण्डन,मनीष गढ़े वाल,भरत कश्यप ,प्रीति पाटन वार, अफ़रोज़ बेगम, अजरा खान,बबिता भारती, सावित्री सोनी,रामचन्द्र धुरी,अमृत आनन्द,गणेश रजक,उमादत्त धृतलहरे,अर्जुन सिंह,करम गोरख,उमेश वर्मा,रवि सिंह,प्राचल चौबे,विक्की आहूजा,ब्रम्ह देव ठाकुर,वीरेंद्र सारथी, राजेन्द्र सारथी,एमडी अयूब,जहूर अली,अजय काले, सन्तोष दुबे,कमलेश दुबे,ब्रजेश साहू,रमेश यादव,सतीश गोयल,अनिल सिंह चौहान,अर्पित केशरवानी,अशोक सूर्यवंशी,बद्री यादव,चन्दन सिंह,विष्णु यादव,हीरा यादव,मनीष श्रीवास्तव,चेतनदास मानिकपुरी,पवन साहू,नवल सोनी,विष्णु हिरवानी, प्रदीप पांडेय,राकेश सिंह,राजा व्यास,संजय सिंह,रिंकू छाबड़ा,विकास दुबे,अमीन मुगल,छोटू मोइत्रा,हरमेंद्र शुक्ला, रामचन्द्र क्षत्रिय, राम शरण साहू,राजकुमार यादव,फिरोज खान,पंचराम सूर्यवंशी,विनय अग्रवाल,नवीन वर्मा,रोहित कश्यप,रमेश गुप्ता,पवन सोनी,श्याम कश्यप,शाज़ी मैथ्यूज,विनोद यादव,सुभाष सराफ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।