जे पी हाइट्स में शान से लहराया तिरंगा…समिति के सर्वश्रेष्ठ वालिंटियर के रूप में बंटी अग्रवाल को किया गया सम्मानित।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। भारत की आजादी का पर्व यानि स्वतंत्रता दिवस का इंतजार भारत के बच्चे, युवा, और बजुर्गों हर किसी को बेसब्री से रहता है। देश भक्ति गीतों में भारत की आजादी और आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जिक्र दिलों में उत्साह और उमंग भर देता है।
आज भारत का 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जे पी हाईट्स शुभम विहार कालोनी में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ 75वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। तिरंगे झंडे का झंडारोहण कर सभी लोगों द्वारा सलामी दी गई।
समिति के अध्यक्ष व बैंकर्स क्लब के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर श्री संजय राजपूत, राजेश वर्मा, चन्द्रशेखर मिश्रा, वरुण राजपूत, अमर सिंह चौधरी, निलेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अविनाश दरवेरकर, संतोष अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आकांक्षा राजपूत, निशा अग्रवाल, अर्चना पांडेय, मोनिका अग्रवाल, नेहा राजपूत, सुषमा अग्रवाल,सविता मिश्रा सहित बड़ी सँख्या में जे पी परिसर के निवासी उपस्थित हुए।
आज समिति के सर्वश्रेष्ठ वालिंटियर के रूप में बंटी अग्रवाल को सम्मानित किया गया। शुभम विहार शिव मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्याम बाबू यादव मामाजी ने समिति के पदाधिकरियों को हिंदुत्व परंपरा को जीवित रखने हेतु सम्मानित किया।