कोविड 19 के टीकाकरण का जुगाड़ वाला “वीडियो” आपने पहले कभी नहीं देखा होगा…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोविड 19 टीकाकरण के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया में आपने देखा होगा,सबसे पहले हम अपने पाठकों को बता दें कि ये जुगाड़ वाला टीकाकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए हम तक पहुंचा है। हमनें अपनी ओर से पता करनें की कोशिश की लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि यह वीडियो देश के किस राज्य के किस जिले के सेंटर का है।
जिस तरह से केंद्र और राज्यों की सरकारें कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं वो काबिलेतारीफ है। आम जनता और टीकाकरण नर्सिंग स्टाफ को कोविड गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। टीकाकरण में जुगाड़ मनुष्य जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है।
लेकिन इस हैरान कर देने वाले जुगाड़ का वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ना जाने क्यों जोखिम भरा कदम उठाते हुए कोविड 19 के टीकाकरण सेंटर की खिड़की से टीका लगवा रहा है। सेन्टर में टीकाकरण के लिए मौजूद स्टाफ नर्स द्वारा उस व्यक्ति को बकायदा खिड़की से टीका लगाया भी जा रहा है जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है। टीकाकरण केंद्र के बाहर लगी लाइन टीकाकरण के लिए आए लोगों की है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टीका के लिए WHO द्वारा बकायदा गाइड लाइन जारी किया गया है। आप भी यदि टीकाकरण के लिए किसी सेंटर में जाएं तो गाइड लाइन का पालन करें ना कि जुगाड़।
इस वीडियो को देखने के बाद आप ही तय करें कि इस तरह से जुगाड़ का जोखिमभरा टीकाकरण कराया जाना कितना सही है!