शोरूम से हुई हजारों की चोरी… चोर रकम सहित गिरफ्तार…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। थाना तोरवा क्षेत्र के निवासी प्रार्थी शिव कुमार राव पिता सी आर लक्ष्मण राव उम्र 46 वर्ष सा देवरी खुर्द सतबहनिया मंदिर के पास नें सिविल लाइन थाने जाकर रिपोर्ट लिखाया की दिनांक 03/06/22 घटना स्थल -करुणा शोरुम व्यापार विहार, इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री की जाती है उक्त शो रूम में रखे गल्ले से 32 हजार रुपए चोरी हो गए हैं।
जैसे ही सिविल लाइन पुलिस को चोरी की जानकारी हुई, तत्काल cctv camera के फुटेज खगाले गए, ACCU व सिविल लाइन पुलिस के प्रयास से तत्काल आरोपी की पहचान की गई व आरोपी को चोरी गई मसरूका के साथ बरामद कर लिया.
नाम आरोपी –
आकाश डहरिया पिता आनंद डहरिया उम्र 20 वर्ष सा तालापारा मिनी माता नगर
चोरी करने वाला आरोपी चोरी की सम्पूर्ण नकद रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
32000/-सम्पूर्ण बरामद
ACCU स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा..