सरकंडा पुलिस की ततपरता से मारपीट कर रकम लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…रकम बरामद।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में कल देर रात दो युवकों ने एक व्यक्ति से मारपीट करने के बाद 5000 रुपए लूट लिया। और मौके से फरार हो गए। पीड़ित नें थाने पहुंच कर रिपोर्ट लिखाया। और सरकंडा थाने की पुलिस ने चंद घंटों में ना केवल आरोपियों गिरफ्तार किया वरन लूट की रकम भी बरामद कर ली। हालाकि आज भी ढेरों मामले पेंडिंग बताए जाते हैं।
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है जहाँ एक भैरो साहू नामक व्यक्ति जो लिंगियाडीह का निवासी है उसने रिपोर्ट लिखाया की कल देर रात दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर 5000 रूपए छीन लिया।इस संबंध में सरकंडा पुलिस नें विभिन्न धाराओं 341,394,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया, और अपराध दर्ज होते ही तत्काल सरकंडा पुलिस ने ततपरता से कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी राजेंद्र गोंड़ और मनोज भट्ट उर्फ गुड्डू निवासी अटल आवास को कुछ घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया, व लूटी गई रकम भी बरामदगी भी कर ली गई। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी के वारदात को अंजाम देने की वजह से आरोपी रह चुके हैं।
फिलहाल सरकंडा पुलिस ने जिस ततपरता के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है काबिले तारीफ है किंतु ऐसे बहुत से पेंडिंग मामले आज भी थाने में पेंडिंग पड़े हैं थाना प्रभारी को चाहिए कि उन्हें भी इसी ततपरता से हल करें ताकि आम जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़े और अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगे।