24 घंटे में बकरा चोरों को गिरफ्तार करने वाली रतनपुर पुलिस के थाना से महज 200 मीटर दूर मेडिकल स्टोर का टूटा ताला! लगभग 50 हजार रुपए नगद और डीवीआर मशीन ले भागे चोर!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाने से महज 200 मीटर दूर बड़ी बाजार स्थित सोहम मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को बीती रात अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चोरों नें करीब 50 हजार नगदी रकम,और डीवीआर मशीन पर हाथ साफ कर फरार हो गए हैं।
लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही रतनपुर थाना क्षेत्र के बड़ीबाजार में भी चुन्नीलाल ज्वेलर्स से लाखों की चोरी हुई थी,,,,चोरों ने वहां से भी सीसी टीवी के डीवीआर मशीन से रिकार्डिंग को डिलीट कर दिया था, रतनपुर पुलिस अब तक चोरों को ना तो पकड़ पाई ना ही कोई सुराग हाथ लगा।
फिलहाल लोगों को ऐसा लगता है कि रतनपुर पुलिस की सजगता को देखते हुए चोरों ने खुद की पहचान छुपाने और 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने वाली पुलिस की पकड़ से बचने, दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर मशीन को भी निकाल ले गए। ताकि 24 घंटे में चोरी के मामले का पर्दाफाश करने वाली रतनपुर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ना धकेल दे।
बहरहाल देखना होगा कि रतनपुर पुलिस इस चोरी की घटना का पर्दाफाश कब तक करती है।